Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 17 September 2010

एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

रानीवाड़ा ! उपखंड अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ ने बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुले रखे कचरादान को ढककर रखने और बेड साफ रखने के सीएचसी इंचार्ज डा. वासुदेव लोढ़ा को निर्देश दिए। जनाना वार्ड का निरीक्षण करने पर शौचालय में गंदगी व सफाई व्यवस्था नहीं होने पर ब्लॉक सीएमओ डा. आत्माराम चौहान ने नाराजगी जताई। इस प्रकार करीब दो साल से बंद पड़े जेनरेटर पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कंपनी से सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में कई जगहों पर छत टपकने पर उन्होंने चिंता जताई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मरीजों से भी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल जवाब किए। इस अवसर पर एनआरएचएम के प्रबंध मैनेजर प्रदीपकुमार सहित संस्था के कई जने उपस्थित थे।

सस्ता गेहूं , चावल और केरोसिन वितरण शुरू

रानीवाड़ा ! मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत उपभोक्ता सप्ताह की शुरुआत होते ही बुधवार से बीपीएल उपभोक्ताओं को राशन की दुकान से दो रुपए किलो में चावल मिलना शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं को इस अवधि में प्रति राशनकार्ड चार लीटर के अनुपात में 13 रुपए 75 प्रति लीटर की दर से केरोसीन भी मिलेगा। एसडीएम कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि सप्ताह में राशन की दुकानों पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है।

गुंडा एक्ट के लिए खंगाल रहे रिकार्ड

रानीवाड़ा
क्षेत्र में राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम के दायरे में आने वाले बदमाशों का रिकार्ड खंगालने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत पुलिस अधिकारी सजायाफ्ता होने के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे बदमाशों को सूचीबद्ध कर फाइलें तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि करीब दस साल से इस अधिनियम के तहत कार्रवाई बंद पड़ी थी। करीब एक माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक्ट को संवैधानिक घोषित किए जाने के बाद महकमे में इस एक्ट के जरिए अपराधियों पर शिकंजा कसने की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है। गृह विभाग के निर्देशों पर अब अमल शुरू हो गया है। रानीवाड़ा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक मामलों में सजा होने के बाद भी आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में लिप्त रहे कई बदमाश है।
कलेक्टर के समक्ष पेश होंगी फाइलें :इ गुण्डा एक्ट के आरोपियों को तड़ीपार करने या इनके विरूद्ध अन्य कार्रवाई के लिए जिला मजिस्ट्रेट ही निर्णय करते हंै। इसके मद्देनजर पुलिस ऐसे आरोपियों का रिकार्ड इकट्ठा करने के बाद डीएम के समक्ष पेश करेगी।

-गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए क्षेत्र में पुलिस सक्रिय है। पुलिस की ओर से अपराधियों को चिह्नित कर फाइलें बनवाई जा रही हैं।

-दिनेशकुमार, पुलिस निरीक्षक रानीवाड़ा

सीएसएस बैठक हुई

रानीवाड़ा! ग्रामीण क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर योजना की मॉनिटरिंग को लेकर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार खेताराम सारण, पंचायत प्रसार अधिकारी नारणाराम मेघवाल और ब्लॉक कॉडिनेटर लक्ष्मणसिंह सहित कई जने उपस्थित रहे।

दीवार ढहने से एक की मौत

रानीवाड़ा ! निकटवर्ती रतनपुर गांव में कुम्भारियों की ढाणी की राप्रावि में मंगलवार को दीवार गिरने से एक जने की मौत हो गई। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे विद्यालय में किचन शेड के निर्माण को लेकर नींव की खुदाई हो रही थी। 
इसी दौरान घटना स्थल के पास पुराने शौचालय की दीवार के ढह जाने से खेताराम पुत्र रूपाराम मेघवाल निवासी रतनपुर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी सहित प्रधान राधादेवी देवासी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

करंट से भैंस की मौत

रानीवाड़ा! हीरपुरा गांव में सोमवार शाम को करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। सोमाराम कलाजी चौधरी निवासी हिरपुरा ने बताया कि उसके कृषि कुएं पर करंट की चपेट में आने से भंैस की मौत हो गई। इसी तरह धानोल में रविवार रात को बरसात के दौरान कांतिराम साकलाजी कोली के कृषि कुएं पर बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

रानीवाड़ा! कलेक्टर के.के. गुप्ता ने पंचायत समिति परिसर में निर्माणाधीन राजीवगांधी आईटी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा व सहायक अभियंता विमलेश राठौड़ से भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी लेकर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में समिति कार्यालय में बैठक का आयोजन कर महानरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक के बाद गुप्ता खोडेश्वर महादेव मंदिर के दर्शनार्थ जाविया पहुंचे, वहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर झरनों का अवलोकन किया। इस दौरान तहसीलदार खेताराम सारण, बीडीओ ओमप्रकाश शर्मा सहित कई जने उपस्थित थे।

सीआरसीएफ होंगे मुक्त

रानीवाड़ा ! सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक रानीवाड़ा में लगे समस्त सीआरसीएफ को जिला परियोजना समन्वयक ने मूल विभाग में भेजने को लेकर कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीआरपी भवंरसिंह राव ने बताया कि शासन उपसचिव प्राथमिक शिक्षा के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक श्यामसुदंर सोलंकी ने निर्देश जारी कर रानीवाड़ा ब्लॉक में शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सीआरसीएफ को मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए हैं। राव ने बताया कि इस तरह रानीवाड़ा ब्लॉक के वणधर में कार्यरत लाधुराम खिलेरी, जाखड़ी के दिनेश पुरोहित, धामसीन के भगवतसिंह, गांग के जालाराम परिहार, कागमाला चेतन कुमार विश्रोई, मालवाड़ा के भाखराराम विश्रोई, करड़ा के हंजाराम राणा एवं रानीवाड़ा खुर्द के मेवाराम देवासी को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त करने को कहा गया है।

चौथे दिन भी बंद रहा स्कूल

रानीवाड़ा
निकटवर्ती आजोदर की राउप्रावि के प्रधानाध्यापक का तबादला प्रकरण दिनो-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को चौथे दिन भी विद्यालय में अध्ययन कार्य नहीं हो पाया। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध दर्ज किया। गुरुवार को इन आंदोलनरत विद्यार्थियों को एसडीएम सहित थानाधिकारी ने भी समझाने की कोशिश की, परंतु तबादला रद्द करने की जिद पर उन्होंने विरोध जारी रखा। इस मामले में सवेरे 11 बजे विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने विद्यालय के बाहर शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुतला जलाया। इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षामंत्री को पत्र प्रेषित कर प्रधानाध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग की है। इस घटना को लेकर विधायक रतन देवासी ने बताया कि अन्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी व समायोजन को लेकर नियमानुसार, जनहित में पारदर्शिता रखकर तबादले किए गए हैं। किसी जाति विशेष को लक्ष्य बनाकर एक भी तबादला नहीं किया गया है। तबादलों को लेकर कुछ लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है।

छात्रवृति देने की मांग

रानीवाड़ा! राउमावि कोड़का में अध्ययनरत एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को गत व वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति नही देने को लेकर छात्रों ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है। छात्र नेता शांतिलाल ने बताया कि आवेदन पत्र जमा कराने के बाद विद्यालय प्रशासन छात्रवृति नहीं दे रहा है। समस्या को लेकर प्रधानाचार्य से जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया, किंतु समस्या का समाधान नही हो पाया है।

बैठक में कई प्रस्ताव पारित

रानीवाड़ा
कस्बे के वाल्मिकि आश्रम में उपजिला प्रमुख मूलाराम वागडिय़ा के मुख्य आतिथ्य में एससी व एसटी वर्ग के लोगों  सरकारी कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर पिछड़े व दलित वर्ग के शिक्षकों को उचित न्याय दिलाने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपजिला प्रमुख के नेतृत्व में शिक्षामंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्ता करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सांकलाराम राणा, रेवाराम भील, कृष्णकुमार रोड़ा, विराराम सहित कई जने उपस्थित थे।

रिक्त पद भरने की मांग

रानीवाड़ा!
उपखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में तबादलों के बाद शिक्षकों के पद रिक्त होने से अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया है। रिक्त पदों पर अतिशीघ्र नियुक्ति करवाने की मांग को लेकर पूर्व जिला उपप्रमुख नारायणसिंह देवल ने शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक सहित विषय विशेषज्ञों के तबादले को कर दिए है, परंतु उनकी जगह भी विषय विशेषज्ञों के पद नही भरने से अध्ययन कार्य बाधित हो रहा है। देवल ने तबादलों के साथ रिक्त पद पर शिक्षक समायोजन करने की मांग की है।