Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 12 October 2010

एलोवेरा की खेती से मिल रहा लाभ

रानीवाड़ा
आयुर्वेद चिकित्सा सहित सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री के बढ़ते उपयोग से आर्थिक लाभ कमाने की दृष्टि से सुणतर में भी अब एलोवेरा की फसल लहलहाने लगी है। 

रानीवाड़ा कस्बे के कृषक प्रेमाराम चौधरी के अनुसार जोधपुर व बीकानेर से एलोवेरा के 50 हजार रोप लाकर करीब 35 बीघा में इसकी खेती की है। वर्तमान में पौधे लहलहाने लगे हैं। चौधरी के अनुसार एलोवेरा की फसल को पानी की जरूरत कम होती है।

इसी तरह गोधाम पथमेड़ा द्वारा संचालित केसुआ गो मंडल में भी ३०० बीघा भूमि पर एलोवेरा की खेती की जा रही है। बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए क्षेत्र के इस खेती को अपनाने लगे हैं। एक पौधे से करीब 8 से 10 किलो तक एलोवेरा प्राप्त होती है। इसकी पत्तियां काटकर बेची जाती है। रास आने लगी आबो हवा घृत कुमारी और ग्वारपाठे के नाम से ख्यात एलोवेरा मूलत: मरू प्रदेश की उपज है। 

कम पानी तथा भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यह रेतीले भागों में बहुतायत से पाया जाता है। बदलते मौसम चक्र के कारण इसे अब सुणतर की आबोहवा रास आ रही है। किसान इसकी खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते है। घृतकुमारी की फसल से किसान प्रति हेक्टेयर 65 से 70 हजार रुपये बचत कर सकते हैं। इसकी खेती अनुपजाऊ भूमि में भी की जा सकती है।

क्या है खूबी

घृतकुमारी का वैज्ञानिक नाम एलोबार्बाडेसिस है। भारतीय चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद और यूनानी में घृतकुमारी नाम से प्रयुक्त होने वाला यह प्रमुख एवं विशिष्ट महत्व का औषधिय द्रव्य है। इसका उपयोग विभिन्न औषधीय एवं प्रसाधन सामग्रियों के निर्माण में किया जाता है। औषधिय और सौन्दर्य प्रसाधन निर्माण में इसकी मांग काफी बढ़ी है। इसकी फसल की खूबी यह है कि इसे कैसी भी भूमि में लगाया जा सकता है। इसकी फसल को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है। फसल 10-12 महीने में तैयार हो जाती है। लागत को निकालकर किसान 70 हजार प्रति हेक्टेयर शुद्ध आय प्राप्त कर सकते हैं।

सर्वोदय के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रानीवाड़ा 
बडग़ांव सड़क मार्ग पर सोमवार को लेटा महंत रणछोड़ भारती के करकमलों से सर्वोदय के्रडिट कॉ आपरेटिव सोसाईटी के प्रधान कार्यालय के नवीन भवन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सूरजकुंड मठ के महंत लहर भारती, एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा व तहसीलदार खेताराम सारण भी उपस्थित थे। संस्थापक हीरसिंह जाड़ी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक शाखाओं के साथ सर्वोदय संस्था ने डेढ साल के भीतर सराहनीय कार्य किया है। ग्राहकों के सहयोग से आज इस संस्था ने करोड़ों की डिपोजिट के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। डीजीएम बीएस राठौड़ ने समिति द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने सरकारी नियमों के तहत संस्था को संचालित करने एवं ग्राहकों का विश्वास जीतने की बात कही। मुख्य अतिथि रणछोड़भारती व लहरभारती ने भी आशीर्वाद स्वरूप संबोधन दिया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद नरेंद्र विश्रोई, रघुवीरसिंह, राघवेंद्रसिंहा, नवलसिंह देवड़ा, जोगराजसिंह जाड़ी, सरदारसिंह सोलंकी, श्रवणसिंह देवड़ा सहित कई गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशनसिंह द्वारा किया गया।

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन : देवासी

रानीवाड़ा 
निकटवर्ती दौलपुरा में 25 वीं चुकारा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का का समापन मंगलवार को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा तहसील में खेल सुविधाओं के विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत जिला स्तरीय स्टेडियम और उसमें बेहतर सुविधाओं के लिए ५० लाख रुपए स्वीकृत भी किए गए हैं। इसी तरह जिला स्तरीय खेल मैदान बनाने को लेकर मालवाड़ा चार रास्ते पर ४५ बीघा भूमि खेल विभाग के नाम आरक्षित करवाई गई है। इस मौके उन्होंने गांव की प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर मिडिल स्कूल बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं को होने वाले फायदों के बारे में बताया। दानदाता सुनील पुरोहित ने गांव की प्रस्तावित उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में भोजन, स्मृति चिन्ह व पारितोषिक वितरण दानदाता सुनील पुरोहित द्वारा किया गया। शेष & पेज २३

इस अवसर पर तहसीलदार खेताराम सारण, हरजीराम देवासी, परसराम ढाका, गंगाराम खींचड़, भाणाराम बोहरा, गणेश देवासी, कृष्ण पुरोहित, बगदाराम घांची, मानसिंह काबा, मफाराम पुरोहित, चमनाराम देवासी सहित कई जने उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल पुरोहित ने किया।

किसानों ने जताया विरोध

रानीवाड़ा
बडग़ांव जीएसएस पर पांच एमवीए के ट्रासंफार्मर के दो दिन में ही जल जाने को लेकर दर्जनों गांवों के किसानों ने बुधवार को कस्बे के सूरजकुंड में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरुद्ध रोष जाहिर किया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री सोमाराम चौधरी ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ११ सितंबर को पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। १५ दिन बाद नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया, लेकिन दो दिन बाद वह भी जल गया जिससे कई गांवों की कृषि विद्युत आपूर्ति सहित बडग़ांव कस्बे में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। किसानों ने प्रशासन व राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार खेताराम सारण व सहायक अभियंता तरूण खत्री ने किसानों को बताया कि तीन दिन में इस ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर बिजली व्यवस्था यथावत कर दी जाएगी। बाद में कस्बे में विरोध स्वरूप रैली का आयोजन भी किया गया। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके बड़ग़ांव सरंपच बाबूराम चौधरी, धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित, मफतसिंह गोयल, अमराराम पुरोहित, जयंतीलाल मेघवाल, रणजीतसिंह, हड़मतसिंह व रूपाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

सांसद ने किया गांवों का दौरा

 रानीवाड़ा
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल एवं पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर आम जन की समस्याओं से रूबरू हुए। इससे पूर्व सांसद पटेल द्वारा पंचायत समिति सभा भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में चल रहे कार्यों एवं राजीव गांधी सेवा केंद्रों लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान सांसद पटेल ने विभिन्न कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति के अंदर निर्माणाधीन राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण कर अनियमितता पाई जाने के कारण अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। बाद में सांसद पटेल, पूर्व जिला प्रमुख देवल एवं जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन सहित पीडब्ल्यूडी एईएन अमृतलाल वर्मा द्वारा जाखड़ी-धानोल मार्ग का अवलोकन किया गया। पटेल एवं देवल द्वारा सड़कों की जांच करने पर जगह-जगह पर गड्ढे तथा डामर का कम उपयोग देखा गया। क्षेत्रीय दौरे में पटेल के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष भीखाराम चौधरी, जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल, रतनसिंह कोडिटा, किरणकुमार माली, मकनाराम चौधरी, प्रागाराम पुरोहित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

शिक्षकों के तबादले रद्द

रानीवाड़ा& राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई ने द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण में संशोधन करवाकर शिक्षकों को राहत पहुंचाने पर विधायक रतन देवासी का आभार जताया है। विश्नोई ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कुछ शिक्षकों का तबादले दूर-दराज स्थानों पर हो गए थे, बाद में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रतन देवासी से मुलाकात कर तबादले रद्द करने की मांग की थी।

मॉडल क्लस्टर विद्यालय देखेंगी बालिकाएं

रानीवाड़ा

गांवों और ढाणियों के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रही बालिकाओं को शिक्षा विभाग मॉडल क्लस्टर विद्यालयों का अवलोकन कराएगा ताकि वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में उन्हें जानकारी मिल सके। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से बालिका शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आओ-देखो-सीखो कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आगे अध्ययन जारी रखना है। सर्व शिक्षा अभियान के बीआरपी भंवरसिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पहले विद्यालय स्तर पर सामान्य ज्ञान, सुंदर लेख, श्रुतिलेख, शब्द अंत्याक्षरी व शीघ्र गणना आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें से दस बालिकाओं का चयन होगा, जो अपने विद्यालय के ब्लॉक में आने वाले मॉडल क्लस्टर विद्यालय देखेंगी।

ग्रामसेवकों को राहत की बंधी उम्मीद

रानीवाड़ा
जिले के ग्राम सेवकों को राज्य सरकार के एक निर्णय से राहत मिलने की आशा है। ग्रामीण विकास की बागडोर संभालने वाले ग्राम सेवकों की विभागीय और व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर अब विशेष बैठकों का आयोजन होगा। इसके लिए ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग ने तिथियां तय कर दी हैं। इससे अब ग्राम सेवकों को राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।
शासन उप सचिव के अनुसार पंचायतीराज विभाग (जयपुर मुख्यालय) स्तर पर प्रत्येक माह की 25 तारीख को बैठक होगी। जिला परिषद स्तर पर जनवरी, अप्रेल, जुलाई और अक्टूबर माह की 23 तारीख को बैठक करने के निर्देश दिए हैं। पंस स्तर पर जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, सितंबर और नवंबर माह की 15 तारीख को विशेष बैठक होगी। इस बैठक की कार्रवाई विकास अधिकारी जिला परिषद के माध्यम से और जिला परिषद सीधे ही विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

निर्णय स्वागत योग्य

-सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे ग्राम सेवकों की समस्याएं त्वरित गति से निस्तारित हो सकेंगी।
- भाणाराम श्रीमाली, मंत्री जिला ग्राम सेवक संघ जालोर