Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 4 June 2010

पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन



रानीवाड़ा! कस्बे के बस स्टैंड वासियों ने गुरूवार को उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन प्रेषित कर पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग की है। कस्बे वासियों ने ज्ञापन देकर बताया कि इस कॉलोनी में पिछले 3 माह से नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है तथा लोगों को दूर से पानी लाकर इंतजाम करना पड़ रहा है। जबकि कस्बे के अन्य कोलोनियों में नियमित रूप से जलापूर्ति हो रही है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन देते समय बाबूगिरी गोस्वामी, नारायण महेश्वरी, अमृतलाल जोशी, गुलजार अहमद, जगदीश जोशी, प्रकाश, मो. इरफान, इंद्रकुमार, संजय कुमार, नरपतसिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

बैठक आज



रानीवाड़ा नरेगा एवं पंचायतीराज योजनाओं को लेकर पंचायत समिति में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे बैठक होगी। कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवकों, सहायक अभियंता, वनविभाग एवं ग्रामरोजगार सहायकों को नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों की पाक्षिक रिपोर्ट लेकर बैठक में उपस्थिति आवश्यक है

Thursday 3 June 2010

अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था चरमराई


रानीवाड़ा

ग्राम प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद कस्बे के बाजार अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही अक्सर यातायात बाधित हो जाता है। सभी जगह व्यवसायियों ने दुकानों के बाहर दस से बीस फीट तक सामान बाहर रख कर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। सवेरे सब्जी मंडी के बाहर सब्जी विक्रेता और ठेले वालों का सड़क पर जमघट लगा रहता है। साथ ही ग्राहक वाहन बेतरतीब खड़े कर देते हंै। सड़क के दोनों छोर पर कमोबेश ऐसे ही हालात रहते हंै।

नहीं हो रही पार्किग व्यवस्था

दुकानों के बाहर सामान पड़ा होने से अधिकांश बाजारों में वाहन चालकों को वाहन पार्किग के लिए जगह नहीं मिलती है। इससे अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटना हो जाती है। कभी कभार तो विवाद इतना बढ़ जाता है कि उसे सुलझाने में घंटों लग जाते हैं।

यह कस्बे की बड़ी समस्या है। इसके लिए ग्राम पंचायत के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे समस्या का समाधान हो सके।
- शिवराम मेघवाल, एएसआइर्, रानीवाड़ा पुलिस

दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है। दुकानदारों को पाबंद भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत शीघ्र अभियान चलाएगी।
- भाणाराम श्रीमाली, ग्रामसेवक रानीवाड़ा

खेलों में भरवाया टैंकरों से पानी


रानीवाड़ा

सुंधा के पिछवाड़े क्षेत्र में गर्मी व प्यास से बंदरों की मौत की सूचना मिलने पर दानदाता व वन्यप्रेमी आगे आए हैं। उन्होंने जंगली क्षेत्र की कई खेलों में टैंकरों से पानी भरवाने की व्यवस्था की है।
भूतेश्वर मठ के महंत शंभुगिरी महाराज ने बताया कि सुंधा पर्वत के पीछे धोरों में पेयजल संकट के चलते कई वन्य प्राणी काल कलवित हो रहे हैं। वन विभाग द्वारा पेयजल मुहैया नहीं करवाने पर दानदाता परिवारों से गुहार की गई। धोरों में धाराल व वनार क्षेत्र में पक्की खेली बनाई गई है। उनमें रोजाना टैंकर द्वारा पेयजल पहुंचाया जा रहा है। अन्य कच्ची खेलियों में भी टैंकरों से पानी भरवा दिया गया है। इन खेलियों पर काफी वन्य जीव प्यास बुझाते हैं। उल्लेखनीय है कि गर्मी व प्यास से बड़ी संख्या में बंदरों की अकाल मौत तथा अन्य वन्य जीवों के पीने के पानी के लिए भटकने के मामले में दैनिक भास्कर में कुछ दिनों पूर्व समाचार प्रकाशित किया गया था।

प्रत्येक पंचायत में अब रात्रि चौपाल


रानीवाड़ा! धानोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार रात को चौपाल आयोजित की जाएगी। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि शाम ७ बजे चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपखंडस्तरीय सभी विभागों के अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कलक्टर के निर्देशानुसार अब प्रत्येक गुरूवार को एक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Wednesday 2 June 2010

खेल मैदान का कार्य शुरू


रानीवाड़ा

विधायक रतन देवासी ने मंगलवार को यहां खेल मैदान के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने कहा कि कस्बे में खेल मैदान की कमी को देखते हुए नरेगा योजना के तहत समतलीकरण, ट्रेक निर्माण सहित सौंदर्यकरण का कार्य स्वीकृत कराया गया है।

खेल मैदान के बनने से यहां सभी प्रकार के खेल खेले जा सकेंगे। साथ ही मोर्निंग वॉक के लिए फूट ट्रेक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैवेलियन व दर्शकों के बैठने के लिए दीर्घा का निर्माण विधायक कोष से कराया जाएगा। अभी नरेगा योजना के तहत 22.७१ लाख रूपए स्वीकृत हुए हंै। इस राशि से समतलीकरण, दीवार का निर्माण, सुंदर गैट सहित ट्रेक का निर्माण प्रस्तावित है। खेल मैदान के बनने के बाद इसमें हरी घास लगाने का कार्य भी विभिन्न ऐजेंसियों के माध्यम से कराया जाएगा। दर्शक दीर्घा के उपर शेड निर्माण का कार्य दान दाताओं के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर कस्बे के चौराहा सौंदर्यकरण, टैक्सी स्टेण्ड, बस स्टेण्ड के काम भी शीघ्र ही शुरू किए जाऐंगे। इस मौके उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा, तहसीलदार खेताराम सारण, सहायक अभियंता अमृत वर्मा, डॉ. रमेशदेवासी, डॉ. ए.आर. चौहान, प्रधान राधादेवी देवासी, हरजीराम, परसराम ढाका, मंछाराम परिहार, अंबालाल चितारा, नवलसिंह देवड़ा, ललिता बोहरा, रतनभारती महाराज, ईश्वरभाई महेश्वरी, भाणाराम बोहरा, प्रभुराम जीनगर, राहुल वैष्णव सहित कई जने उपस्थित थे।

कार्यकारिणी गठित

रानीवाड़ा
महानरेगा मेट संघर्ष समिति ग्राम पंचायत मेड़ा की मंगलवार को हुई बैठक मे ंकार्यकारिणी घोषित की गई। कार्यकारिणी में कैलाशसिंह राठौड़ अध्यक्ष, सुरसिंह राजपूत उपाध्यक्ष, अमृतलाल गर्ग कोषाध्यक्ष, हटाराम पुरोहित सचिव, कृष्णकुमार वाघेला संगठन मंत्री, युवराजसिंह प्रचार-प्रसार मंत्री व दिनेश मेघवाल एवं लाखाराम सलाहकार मनोनीत किया गया। बैठक में मेटों ने 107 रुपए दैनिक मजदूरी की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Tuesday 1 June 2010

गर्ग समाज की बैठक


रानीवाड़ा

कस्बे के वाल्मिकि आश्रम में गर्ग समाज युवा सेवा समिति की मासिक बैठक मसराराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष जबराराम ने समाज की बैठकों में सभी सदस्यों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की बात कही। इस दौरान गत सत्र का हिसाब एवं आगामी सत्र की कार्ययोजना सचिव अशोककुमार ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर अशोक हिरपुरा, बाबूलाल जाखड़ी, पोपटलाल, जबराराम कोटड़ा, दिनेश बडग़ांव, कृष्ण सिलासन, दलाराम कोटड़ा, दिनेश जालेरा खुर्द समेत कई जनों ने भाग लिया।

शिविर सम्पन्न


रानीवाड़ा

खरीफ अभियान 2010 के तहत सोमवार को कृषि व आदान शिविर का जालेरा खुर्द में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रेवाराम भील और पंचायत समिति सदस्य वागाराम देवासी ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्नोई ने फसलों में उत्पादन वृद्धि के मूल-मंत्र, जैविक खेती, बागवानी खेती, जल सरंक्षण, उन्नतकृषि उपकरण, मौसम आधारित बीमा, बायो फर्टिलाइजर आदि के बारे में किसानों को बताया। कृषि पर्यवेक्षक खीयाराम ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी के नमूने लेने की विधि व उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। शिविर में महिला कृषकों को निशुल्क बीज, मिनी किट व पशुपालन विभाग द्वारा मिनरल मिक्सर के पैकेट प्रदान किए। एक जून को जाखडी व दो जून को जोडवास में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Monday 31 May 2010

राजयोग केंद्र भवन का शिलान्यास



रानीवाड़ा
कस्बे के धर्माराम नगर में रविवार को ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजयोग केंद्र भवन का शिलान्यास विधायक रतनदेवासी ने किया। इस अवसर पर निर्मला बहन व सैमभाई सतयुगी भी मौजूद रहे।
इस मौके देवासी ने कहा कि इस भागदौड़ के जीवन में ध्यान व राजयोग करने से मन को शांति व शरीर में नव उर्जा का संचार बना रहता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने इश्वरीय ज्ञान, स्वास्थ्य सेवाओं व राजयोग में अनुकरणरीय कार्य किया है। देवासी ने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित ग्लोबल अस्पताल सेवा को लेकर सिरोही-जालोर जिलों में लोकप्रिय बन चुका है। विशेषतया बच्चों के कटे फटे होंठ की शल्य चिकित्सा का कार्य सराहनीय है। आस्ट्रेलिया-एशिया की प्रभारी बहन निर्मला ने कहा कि श्रेष्ठ कर्म ही जीवन की पूंजी है। संस्थान द्वारा मूल्यों का प्रसार-प्रचार कर श्रेष्ठ कर्म की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि दान से ही ज्ञान प्राप्त होता है। सभी को ईश्वरीय विद्या का लाभ लेना चाहिए। गीता बहन ने भूमि दानदाता प्रेमाराम चौधरी का आभार जताते हुए भवन निर्माण में जन सहभागिता की अपील की। रमा बहन ने सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आस्ट्रेलिया से आए मुस्लिम धर्म के अनुयायी सैमभाई ने कहा कि राजयोग से उन्हें ईश्वरीय ज्ञान के साथ शक्ति की भी प्राप्ति हो रही है। जिसकी बदौलत वे २५ सालों से संस्थान में सेवाएं दे रहे है। एसडीएम कैलाशचंद शर्मा ने व्यक्ति में चरित्र निर्माण के लिए संस्थान का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन ने भवन निर्माण में तन मन व धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र विश्नोई, हड़मतसिंह भोमिया, अंबालाल चितारा, जसमूल डेयरी के एमडी मोहनलाल गरवा, अधिशासी अभियंता बी.एल.सुथार, भारत विकास परिषद के भीनमाल अध्यक्ष नैनाराम चौहान, अशोककुमार, पुरेश पटेल, उदयसिंह राजपुरोहित, नागजीराम जोशी, हरजीराम देवासी, सोनाराम चौधरी, हरेंद्र चौधरी, महानंद माहेश्वरी और हनुमान चौधरी सहित कई जनों ने भाग लिया।

Sunday 30 May 2010

खेल प्रतिभाओं में आएगा निखार


रानीवाड़ा

क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए कस्बे के राउमावि खेल मैदान में जालोर व भीनमाल की तर्ज पर स्टेडियम निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं का विकास हो सकेगा।

यह कार्य विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर नरेगा योजना के तहत किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खेल मैदान के प्रस्ताव को नरेगा योजना के तहत स्वीकृति मिली है। मैदान के चारों तरफ फुट ट्रैक भी बनाई जा रहा है। स्टेडियम निर्माण का शुभारंभ 1 जून को विधायक देवासी के आतिथ्य में होगा। खेल मैदान का सर्वप्रथम समतलीकरण कर सड़क से एक फीट ऊंचाई तक रेती डालकर रोलर से आधार को मजबूत बनाया जाएगा। मैदान के चारों तरफ ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। स्कूल भवन की ओर पेवेलियन बनाया जाएगा, जहां दर्शक बैठ सकेंगे। खेल मैदान के चारों ओर घास भी लगाई जाएगी। वर्तमान

चार दीवारी को ऊंची उठाकर सुंदर रूप दिया जाएगा। राजकीय अस्पताल के सामने स्टेडियम का गेट बनाया जाएगा।

आकर्षक होगा स्वरूप

नरेगा योजना के तहत २२.७१ लाख रुपए इस कार्य के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिसके तहत ट्रैक, समतलीकरण, मिट्टी की भराई व दीवार का कार्य करवाया जाएगा। विधायक मद से अतिरिक्त राशि का आवंटन कर पैवेलियन निर्माण व सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में केंद्रीय खेल प्राधिकरण यानि पायका योजना की राशि को भी सही कार्य में

लगाया जाएगा।

नरेगा योजना के तहत इस स्टेडियम को सुंदर व सुविधायुक्त बनाया जाएगा, क्षेत्र में अभी तक एक भी स्टेडियम नहीं होने के कारण खेलप्रेमियों को इसकी कमी खल रही है। राशि कम पडऩे पर विधायक मद से पक्के निर्माण को लेकर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

-रतनदेवासी, विधायक रानीवाड़ा।

नरेगा योजना के तहत जिले में पहली बार ऐसा कार्य विधायक देवासी के प्रयासों से स्वीकृत हो पाया है। निर्माण कार्य में पीडब्ल्यूडी इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने करने का प्रयास करेगा।

अमृतलाल वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, रानीवाड़ा।

रात्रि चौपाल का आयोजन


रानीवाड़ा. निकटवर्ती दहीपुर गांव में शुक्रवार रात एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें दहीपुर ग्राम पंचायत के लोगों की पेयजल, विद्युत, नरेगा और पंचायत सहित कई तरह की समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार खेताराम सारण, बीडीओ ओमप्रकाश शर्मा, हरजीराम देवासी सहित ग्रामों के अधिकारियों, सरपंच व ग्रामसेवक ने भाग लिया।

आईआईटी में चयन पर गांव में खुशी



रानीवाड़ा
तहसील क्षेत्र के जाखड़ी गांव के एक बालक का आईआईटी में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े इस होनहार विद्यार्थी पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक हीरालाल चौधरी बचपन से ही जाखड़ी व रानीवाड़ा के विद्यालयों में पढ़कर बड़ा हुआ। जोधपुर में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेकर आईआईटी की तैयारी की। हीरालाल का प्रथम प्रयास के दौरान ही ओबीसी की 80वीं रेंक पर चयन हुआ है, वहीं बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में ७3 प्रतिशत हासिल किए हंै। चौधरी के पिता हिंदूराम प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बालक हीरालाल बचपन से मेघावी रहा है। जाखड़ी सहित तहसील क्षेत्र के कई लोगों ने हीरालाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राजयोग भवन का शिलान्यास आज



रानीवाड़ा. ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजयोग केंद्र भवन का शिलान्यास रविवार को विधायक रतन देवासी व निर्मलादेवी करेंगी। केंद्र संचालिका रमाबेन ने बताया कि कस्बे के धर्माराम कॉलोनी में रविवार सवेरे साढ़े आठ बजे भवन का शिलान्यास कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई है। करीबन बीस ब्रह्माकुमारीज बहनें कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है। भीनमाल केंद्र संचालिका गीताबेन के दिशा निर्देशन में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा अन्य क्षेत्रों से हजारों की तादात में संस्थान से जुडे सदस्य भाग लेंगे।

लू बचाव केंद्र का शुभारंभ



रानीवाड़ा. क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए संभावित मौसमी बिमारियों से बचाव को लेकर प्रशासन ने लू एवं तापघात बचाव केंद्र शुरू किया है। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत रानीवाड़ा कला के सहयोग से इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र में कूलर, पंखा, बिस्तर, शीतल जल व भोजन की व्यवस्था करवाई गई है। यह व्यवस्था उनके लिए हैं जो लोग खुले आसमान में रह रहे हैं। इन्हें संभावित मौसमी बिमारी से बचाने को लेकर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र की मोनिटरिंग ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली द्वारा की जा रही है। शनिवार को काफी तादादï में लोगों ने तेज धूप का बचाव करने के लिए इस केंद्र में शरण ली

बिना कर्मचारी की मौजूदगी में राशन वितरण



रानीवाड़ा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह की १६ से 21 व 29 से 31 तारीख को राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की देख-रेख में करना आवश्यक है, लेकिन शनिवार को भाटवास गांव में राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की अनुपस्थिति में हुआ। इस बारे में राशन डीलर पदमसिंह ने बताया कि सरकारी कर्मचारी के रूप में यहां कार्यरत एएनएम अवकाश पर है, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में राशन वितरण किया जा रहा है। इधर, एसडीएम ने बताया कि राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में ही आवश्यक है। यदि कर्मचारी अवकाश पर है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए किसी अन्य कर्मचारी को राशन डीलर की दुकान पर नियुक्त किया जाना चाहिए। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।