Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 7 February 2010

महानरेगा पर पत्रिका

रानीवाड़ा
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में नवाचारों की जानकारी सुलभ कराने एवं अन्य गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने महानरेगा संवाद पत्रिका का प्रकाशन करने का निश्चय किया है। विभाग द्वारा समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को लिखे पत्र में इस संबंध में प्रकाशन योग्य सामग्री भिजवाने को कहा है।

क्या है योजना : विभागीय निर्देशानुसार पत्रिका में विभिन्न जिलों के मध्य महानरेगा कार्योंके अनुभवों के आदान-प्रदान, नवाचारों सहित जलसंरक्षण कार्य, सफलता के आंकड़े सहित योजना के महत्व एवं सामाजिक एवं आर्थिक ढांचे में आए परिवर्तनों आदि को इंगित करते आलेख एवं कविताएं आदि सामग्री प्रकाशित की जाएगी। इसमें स्थानीय रचनाकारों से भी रचनाएं मंगवाने के लिए कहा गया है। पत्रिका का प्रकाशन मासिक होगा। कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र भी नरेगा योजना में जिले में अव्वल रहा है। यहा करवाए गए उत्कृष्ट कार्यो को पत्रिका में प्रकाशित करवाने के लिए विभाग को भेजा जाएगा।

No comments: