Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 14 September 2011

चिकित्सक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध


रानीवाड़ा !जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति सभा भवन में शिक्षक किशनाराम विश्रोई द्वारा मंच पर पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के विरोध में चिकित्सक संघ व कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे। चिकित्सक संघ के संयोजक डॉ. मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक घंटे के कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं पूरे दिन काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध जताकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे। वहीं राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने शिक्षक के विरूद्ध पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले का विरोध कर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

No comments: