
रानीवाड़ा& निकटवर्ती मेड़ा रावणा राजपूत समाज की तहसील स्तरीय बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जसराज राठौड़ को तहसील अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यकारिणी के तहत उपाध्यक्ष पद पर बाबूसिंह आदरवाड़ा, कालूसिंह काबा मालवाड़ा व जवानसिंह राठौड़ बडग़ांव, मंत्री पद पर नरपतसिंह मालवाड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर देवीसिंह मालवाड़ा, सचिव पद पर रामसिंह चौहान रानीवाड़ा और देवीसिंह परमार रानीवाड़ा खुर्द को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में समाज के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर सांचौर व भीनमाल से भी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक मोहनसिंह सिसोदिया व मदनसिंह की देख-रेख में संचालित की गई।
No comments:
Post a Comment