Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 30 May 2010

लू बचाव केंद्र का शुभारंभ



रानीवाड़ा. क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए संभावित मौसमी बिमारियों से बचाव को लेकर प्रशासन ने लू एवं तापघात बचाव केंद्र शुरू किया है। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत रानीवाड़ा कला के सहयोग से इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र में कूलर, पंखा, बिस्तर, शीतल जल व भोजन की व्यवस्था करवाई गई है। यह व्यवस्था उनके लिए हैं जो लोग खुले आसमान में रह रहे हैं। इन्हें संभावित मौसमी बिमारी से बचाने को लेकर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र की मोनिटरिंग ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली द्वारा की जा रही है। शनिवार को काफी तादादï में लोगों ने तेज धूप का बचाव करने के लिए इस केंद्र में शरण ली

No comments: