Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 1 June 2010

शिविर सम्पन्न


रानीवाड़ा

खरीफ अभियान 2010 के तहत सोमवार को कृषि व आदान शिविर का जालेरा खुर्द में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रेवाराम भील और पंचायत समिति सदस्य वागाराम देवासी ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्नोई ने फसलों में उत्पादन वृद्धि के मूल-मंत्र, जैविक खेती, बागवानी खेती, जल सरंक्षण, उन्नतकृषि उपकरण, मौसम आधारित बीमा, बायो फर्टिलाइजर आदि के बारे में किसानों को बताया। कृषि पर्यवेक्षक खीयाराम ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी के नमूने लेने की विधि व उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। शिविर में महिला कृषकों को निशुल्क बीज, मिनी किट व पशुपालन विभाग द्वारा मिनरल मिक्सर के पैकेट प्रदान किए। एक जून को जाखडी व दो जून को जोडवास में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

No comments: