Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday 18 August 2010

गांवों में मलेरिया की आशंका

रानीवाड़ा
कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हुई भारी बारिश के कारण अब क्षेत्र में मलेरिया फैलने की आशंका बढ़ गई है। क्षेत्र में जब-जब भी भारी बारिश हुई है, तब-तब मलेरिया ने अपने पांव पसारे हैं। इस वर्ष भी क्षेत्र के सभी गांवों में भारी बारिश होने से जगह-जगह पानी जमा पड़ा है। कस्बे में मिस्त्री कॉलोनी में सर्वाधिक दूषित पानी का भराव हुआ है। इसके अलावा सरकारी अस्पताल, सांचौर रोड़, मेघवालों का वास, भील कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, आखरिया क्षेत्र एवं कस्बे के आसपास स्थित कई बड़े तालाबों, खड़ीनों व खेतों में लम्बे चौड़े भू-भाग में पानी भरा हुआ पड़ा है। ऐसे में इन जगहों पर मलेरिया के मच्छर पनपने की प्रबल आशंका है।

संवेदनशील क्षेत्र

मलेरिया को लेकर यदि गत वर्षो की स्थिति पर नजर डालें तो क्षेत्र के ऐसे कई गांव हैं, जिसके आसपास क्षेत्र मे लम्बे चौड़े भू-भाग पर पानी का भराव स्थल है। उन गांवों में सर्वाधिक मलेरिया के रोगी पाए गए हैं। सूरजवाड़ा, रोड़ा, डूंगरी, कैर, धूलिया ग्राम पंचायतों के गांवों मे मलेरिया का सर्वाधिक प्रकोप देखने को मिला था। ये क्षेत्र मलेरिया के लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माने जाते हंै, लेकिन इन गांवों में कहीं पर भी मलेरिया के बचाव नियंत्रण को लेकर अब तक कोई पहल चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू नहीं की गई है। रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव करने, पानी भराव स्थल में टेमोफोस व अन्य कीट नाशक दवाईयां डालकर मलेरिया को फैलने से रोकने के उपाय करने की मांग की है। इस बीच ब्लॉक सीएमओ डॉ.चौहान ने बताया कि डीडीटी का छिड़काव पर्याप्त मात्रा में करवा दिया गया है।

No comments: