
रानीवाड़ा।
निकटवर्ती मालवाड़ा की संघवी कंकुबाई वरधीचंद गौरी गौशाला जीवदया में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आज शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हुआ। मुख्य अतिथि रायंचद मेहता इस इवसर पर कहा कि मूक पशुओं का दर्द समझ कर इस प्रकार के शिविरों के द्वारा उनकी स्वास्थ्य सेवा करने से मन को शांति का अनुभव होता है। समाज सेवी वस्तुपाल जैन ने चिकित्सा शिविर में निशुल्क सेवाएं देने पर चिकित्सकों का आभार जताया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश पटेल ने बताया कि शिविर में २५४१ पशुओं का इलाज किया गया। जिनमें से कई पशुओं की शल्य चिकित्सा भी की गई। गौशाला अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल ने शिविर के आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। समापन समारोह का संचालन मुकेश खंडेलवाल ने किया।
No comments:
Post a Comment