
रानीवाड़ा।
रानीवाड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमति राधादेवी देवासी ने शुक्रवार को पंचायत समिति में प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने बधाई दी। प्रधान पद के लिए कार्यग्रहण में कार्यवाहक विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने औपचारिकता पूरी कराई। देवासी ने क्षेत्र में विकास व कांग्रेस पार्टी के निर्देशों पर भरोसा जताया तथा मंत्रोच्चारण के साथ पदभार ग्रहण किया। स्थानीय विधायक रतन देवासी ने भी उन्हें माला पहनाकर श्रीमति देवासी का स्वागत किया। कार्यवाहक बीडीओं वर्मा ने प्रधान को गुलदस्ता प्रदान कर शुभकामनांए दी। जेईएन विमलेश राठौड़ ने प्रधान का शाल ओढाकर सम्मान किया। जिला उपप्रमुख मूलाराम भील को साफा व जिला परिषद सदस्या ललीता बोहरा को शाल ओढाकर अभिनंदन किया। उधर रानीवाड़ा पंचायत समिति की ३० ग्राम पंचायतों में डेढ़ दर्जन के करीब ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी पंचायत समिति में प्रधान कार्यभार ग्रहण समारोह में भाग लिया। इसको लेकर पंचायत समिति में दिनभर भीड़भाड़ का माहौल रहा। उधर गांग ग्राम पंचायत के सरपंच भूराराम मेघवाल ने भी पदभार शुक्रवार को ग्रहण कर लिया। इनका अनेक स्थानों पर माला व शॅाल भेंटकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment