
रानीवाड़ा& कस्बे के भीनमाल मार्ग पर धनपुरा गांव के पास रविवार को टैंकर के बिजली के पोल से टकराने से तार टूटने से करीब 3 बजे आवागमन बाधित रहा। तार टूट जाने से अफरा-तफरी हो गया। दोपहर २ बजे हुए इस हादसे के बाद लगभग 3 घंटा आवागमन बाधित हुआ। घटना के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। जिस जगह घटना हुई, वह स्थान जसवंतपुरा थाना अंतर्गत होने से पुलिस है। घटना के दो घंटे बाद तक वहां पुलिस नहीं पहुंच पाई। वाहन चालकों को पोल को हटाने व बिजली आपूर्ति बंद करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली आपूर्ति शुरू रहने तक घटना स्थल पर से लोग दूर ही नजर आए। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर आवागमन ठप रहा।
No comments:
Post a Comment