
रानीवाड़ा& पंचायतीराज चुनावों में मेघवाल समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रविवार को मेघवाल सेवा समाज समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव मंदिर में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपप्रधान रावताराम मेघवाल व अध्यक्ष कृषि मंडी चेयरमेन समरथाराम ने थे। समारोह का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य वजाराम मेघवाल ने भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह में पंचायत समिति सदस्या दीवालीदेवी जाखड़ी, छगनाराम करवाड़ा, वजीदेवी चितरोड़ी, उगमदेवी वणधर, बादलीदेवी चाटवाड़ा व सरपंच भूराराम गांग, नेथीराम आखराड़, जेवीदेवी कागमाला, कमलादेवी चितरोड़ी, कालूराम रोपसी व उपसरपंच छगनाराम जोड़वास का साफा व शाल पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके वक्ताओं ने समाज विकास में एकजुट होकर संगठन के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने बाद में निर्णय लेकर समाज में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने व बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही। समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संत बगदाराम डूंगरी, पूनमाराम सिंगावास, नागजीराम पूर्वसरपंच, कालुराम अध्यापक, केसाराम हाडेतर, प्रभुराम कडेला, धीराराम, मोटाराम, कांतिलाल, कृष्णकुमार, मीश्राराम परमार, झालाराम, जयचंद, पोपटलाल, मोहनलाल, चौथमल सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment