
शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मस्जिद से शाही जुलूस निकाला गया। बैंडबाजों की धुन के साथ आमिल की सदारत में निकाले गए जुलूस में सबसे आगे युवक थे। वहीं बच्चे भी मजहबी लिबास पहने हुए थे। समुदाय के लोग सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। समुदाय के युवकों ने जुलूस के दौरान मार्ग में जगह-जगह जमकर आतिशबाजी भी की तथा लोगों को टॉफियां भी बांटी। जुलूस में बुरहानुद्दीन के नेतृत्व में निकले मोहम्मदी गार्ड स्काउट का बंैड आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। जुलूस मामा कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, धामसीन चौराहा, मार्केट, सुरजकुड़ अस्पताल तिराहा होते हुए मस्जिद पहुंचा।
No comments:
Post a Comment