
इसके बाद देवासी ने वार्ड, बीपीएल औषधि कॉउंटर, ब्लॉक सीएमओ कार्यालय का भी अवलोकन कर चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए। साथ ही अविलंब एक्स-रे मशीन को शुरू करवाने व वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विधायक के साथ हरजीराम देवासी, मंछाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, पताराम मेघवाल, लक्ष्मीचंद, पुरेश पटेल, रमेश नापित सहित कई लोग साथ थे।
No comments:
Post a Comment