
रानीवाड़ा! निकटवर्ती पूरण की माधाणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सरपंच राजीदेवी चौधरी की अध्यक्षता में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक जीवाराम मेघवाल ने बताया कि विद्यालय की दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की योजनानुसार साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिलों को देखकर ग्रामीण क्षेत्र की इन बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भूपसिंह देवल, नारायणसिंह देवल, खीमसिंह, लीलाराम, पुखराज शर्मा, फगलुराम, ललित कुमार, चंद्रा जीनगर, रिडमलदान, कौशल्या सहित कई जनों से संबोधित कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment