Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 27 April 2010

बीईईओ ने दिए निर्देश

रानीवाड़ा! बीईईओ तोलाराम राणा ने ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्मिकों को अपने समूह की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के लिए प्रस्ताव प्रपत्र एवं माह अपै्रल की उपस्थिति भरकर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस प्रपत्रों की सहायता से वेतन संबंधी कार्य समय पर पूरा हो सकेगा।

No comments: