Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 22 May 2010

राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई

रानीवाड़ा।
कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई। कांग्रेस के युवा नेता अंबालाल जीनगर अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जीनगर ने कर्मियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानवजाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गांधी ने जीवन पर्यत सामाजिक सद्भाव व समाज के विभिन्न वर्गो के बीच शांति कायम करने के लिए काम किया। उन्होंने 21वीं सदी में भारत का विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए प्रेरणा पूंज के रूप में काम किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओंं से आह्वान किया कि वे समाज विरोधी घटकों का डटकर मुकाबला करे। हमें निजी स्वार्थो से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। समाज में नैतिक मूल्यों के सृजन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को उत्तरदायी दृष्टिकोण अपनाकर चलना चाहिए। बाद में सभी जनों ने सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कहा इलाज करवा रहे मरीजों को गांधी की याद में फल वितरित कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सज्जनसिंह राव, गणेश देवासी, रहमानभाई मूसला, सांकलाराम राणा, मंछाराम परिहार, राहुल वैष्णव, छेलाराम मेघवाल, बगदाराम देवासी, बलदेव राणा, रमेश मेघवाल आदि शामिल थे।

No comments: