Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 22 May 2010

खरीफ अभियान २३ से

रानीवाड़ा।
कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान २०१० के तहत प्रत्येक ग्रामपंचायत में कृषि शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने बताया कि अभियान में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों का सीधा संवाद किसानों से होगा। किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इस नए कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सूरक्षा मिशन में दलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना, मौसम आधारित फसल बीमा योजना एवं जनजाति क्षैत्रों में बाजरे का उत्पादन बढाने के लिए गोल्डन रेज नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। विश्रोई ने बताया कि 23 मई को चितरोड़ी, 24 को रोपसी व वणधर, 25 को चाटवाड़ा व करड़ा, 26 को कोड़का व दांतवाड़ा, 27 को करवाड़ा व कोटड़ा, 28 को सेवाड़ा, 29 को गांग व कूड़ा, 30 को जालेरा खुर्द व दहीपुर, 31 को रतनपुर, 1 जून को जाखड़ी, 2 को जोड़वास, 3 को धानोल, 4 को धामसीन, 5 को बडग़ांव, 6 को आजोदर, 7 को रानीवाड़ा कलां, 8 को मेड़ा, 9 को सिलासन, 10 को कागमाला, 11 को आखराड़, 12 को मालवाड़ा, 13 को रानीवाड़ा खुर्द, 14 को डूंगरी एव ं15 को सूरजवाड़ा में खरीफ अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

No comments: