Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday 28 June 2010

सेल टैक्स की चोरी

रानीवाड़ा। पड़ोसी राज्य गुजरात से चावल की भूसी के बहाने हर रोज हजारों की टैक्स चोरी हो रही है, लेकिन वाणिज्य कर विभाग खामोश है। दरअसल, रानीवाड़ा सहित जिलेभर के व्यापारी रायड़ा, अरण्डी और जीरा गुजरात के धानेरा व पांथावाड़ा आदि जगहों पर बेचने के लिए जाते हैं। वहां से लौटते वक्त किराणे का सामान भरकर आते हैं। 

उनकी बिल्टी में चावल का भूसा और अन्य वस्तु बताई जाती है, जबकि उसमे विद्युत उपकरण, गुड़, डेयरी घी, तेल व शक्कर आदि सामान होता है। इस प्रकार के सामान की हर रोज 20-25 ट्रक आती है। जिससे वाणिज्य कर विभाग को टैक्स के रूप में हजारों की चपत लग रही है। इसी तरह निजी और रोडवेज की बसों में भी बिना बिल्टी का सामान आ रही है। जिससे टैक्स चोरी हो रही है।

करेंगे कार्रवाई
रानीवाड़ा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से विभाग की चौकियां हटा दी हैं तथा उड़न दस्ता भी नहीं है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद हम बिना बिल्टी के सामान लाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।
- प्रेमसिंह आढ़ा, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, भीनमाल

No comments: