Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday 1 July 2010

सरकार पेयजल की आपूर्ति को लेकर संवेदनशील

रानीवाड़ा।
पंचायत समिति सभा भवन में साधारण सभा की बैठक प्रधान राधादेवी देवासी एवं विधायक रतन देवासी की देख-रेख में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक देवासी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही ढिलाई को लेकर लताड खिलाई। उन्होंने विभाग वार विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर कमी बेशी को लेकर निर्देश दिए।
इस अवसर पर देवासी ने कहा कि राज्य सरकार पेयजल की आपूर्ति को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कोटड़ा में तैयार किए गए नलकूप की लाईन पर पचास से ज्यादा अवैध कनेक्शन को पुलिस के सहयोग से अतिशीघ्र हटाने के निर्देश दिए। साथ ही टैंकर के द्वारा जलापूर्ति से वंचित ढाणियों को नए सिरे से चिन्हित करने का कहा। इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त ग्रामसेवक, सरपंच व पटवारियों को राजनीति नही कर आम जनता की भलाई के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही। देवासी ने समस्त ग्राम पंचायत कार्यालयों को विद्युतिकृत करने को लेकर विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही। कस्बे में क्षतिग्रस्त विद्युत पौलों को भी तुरंत बदलने की बात कही, ताकि वर्षा ऋतु में संभावित दुर्घटना की आशंका न हो सके।
देवासी ने कहा कि कस्बे की सीएचसी में सस्ती जैनेरिक दवांईयों की उपलब्धता को लेकर शीघ्र ही दवाई की दूकान शुरू करवाई जा रही है। दूकान का निर्माण विधायक कोष से करवाया जाएगा। उन्होंने सेवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत ए.एन.एम. की शिकायत को देखते हुए उसे वहां से हटाने के निर्देश दिए। देवासी ने एसएसए के बीआरसीएफ के तबादला हुए तीन माह बितने के उपरांत चार्ज हैंडऑवर नही करने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत चार्ज लेने के लिए बीईईओं को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि भीनमाल कृषि मंडी को राज्य सरकार ने इसबगोल की विशिष्ट मंडी घोषित किया है। मंडी को आधुनिक सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए 3 करोड़ की कार्य योजना बनाकर भेजी गई है। कार्य योजना स्वीकृत होने पर रानीवाड़ा गौणमंडी का भी विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने गत बैठक के दौरान दिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई के बारे में सदन को बताया। जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा ने विद्युत विभाग में डिमांड जमा करवाने के उपरांत सामान समय पर नही दिए जाने की शिकायत की। उन्होंने डूंगरी के झाबका में ढीले तार को कसने की मांग उठाई।
ग्रामसेवक मुकेशकुमार ने ग्राम पंचायत कार्यालय सूरजवाड़ा को विद्युतीकृत करने की मांग की, उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार ने कम्प्यूटर आवंटित किए है, परंतु विद्युत कनेक्शन नही होने के कारण कम्प्यूटर को संचालित करने में समस्याएं आ रही है।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तरूण खत्री ने बताया कि विधायक रतन देवासी ने अपने कोष से चार लाख रूपए खर्च कर 22 विद्यालयों के उपर से गुजर रहे विद्युत तारों को हटवाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मारूवाड़ा व हर्षवाड़ा में नए 33केवी जीएसएस स्वीकृत हो चुके है। शेष कोटड़ा, दांतवाड़ा, आखराड़, डूंगरी व पांचला में नए जीएसएस के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाने के स्वीकृति के लिए भिजवा दिए है।
बीईईओ तोलाराम राणा ने एमडीएम के तहत गैस कनेक्शन के लिए चार लाख चार हजार रूपए सरकार के द्वारा स्वीकृत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही २८४ विद्यालयों में मीड डे मील के लिए गैस कनेक्शन करवा दिए जाएंगे।
ब्लॉक सीएमओं डॉ. एआर चौहान ने जननी प्रसूति योजना के तहत लाभांवित महिला को एकाउंट पे चैक देने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। एसएसए के आरपी भवंरसिंह राव ने सीटीएस सर्वें के बारे में जानकारी दी। राव ने कहा कि केजीबी का भवन तैयार हो चुका है। विद्यालय से डामर सड़क तक पांच सौ मीटर की दूरी तक ग्रेवल सड़क की जरूरत के बारे में उन्होंने सदन को अवगत करवाया। सीडीपीओ संतोष शर्मा ने स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। जसमूल डेयरी के प्रतिनिधि पूराराम चौधरी ने डेयरी के द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा क्षैत्र में डेयरी के ६४ क्रियाशील पशु पोषण केंद्र संचालित हो रहे है। जिनके सदस्य रियायती दर पर पशु आहार खरीद सकते है।
वन विभाग के रेंजर नाहरसिंह ने नर्सरी योजना के तहत तैयार पौधों के बारे में जानकारी देकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 पौधें लगाने के मॉडल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हरित राजस्थान के तहत मुख्य सड़कों पर पौधें लगाने व रिंग पीट के चार कार्य स्वीकृत होने की बात कही।
समाज कल्याण अधिकारी एल.आर. भाटी ने विभिन्न योजनाओं के तहत २९५ पैंशन प्रकरण स्वीकृत कर अग्रीम कार्रवाई के लिए जालोर भेजने की बात कही। भीनमाल कृषि मंडी के सचिव हरीराम जोशी ने रानीवाड़ा गौण मंडी के विकास को लेकर बनाई गई योजना के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भीनमाल में इसबगोल की मंडी को विकसित करने के लिए प्रोसेंसिंग प्लान्ट लगाने के लिए लिखा गया है। प्रवर्तन अधिकारी पुष्पराज पालीवाल ने राशन की दूकानों पर नई योजना के तहत वितरित हो रही सामग्री के बारे में विस्तृत से सदन को बताया।
इस अवसर पर प्रधान राधादेवी, उपप्रधान रावताराम, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, कृषि मंडी के अध्यक्ष समरथाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य दीवालीदेवी काबा, जिला परिषद सदस्य ललिता बोहरा, चाटवाड़ा सरपंच गुमान कंवर ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सदन को जानकारी दी।
विधायक देवासी ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
साधारण सभा में महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नही करने से उनमें मायूसी देखी गई। कई जनों ने इसका विरोध भी किया, परंतु प्रधान राधादेवी ने प्रतिनिधियों को साधारण सभा की बैठक में भाग लेने के लिए मना कर दिया।
सभा की बैठक सभी महिला जनप्रतिनिधियों के चेहरे घूंघट के पीछे नजर आए। फिर भी कई महिला जनप्रतिनिधियों ने घूंघट के पीछे से ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में प्रखरता से उठाकर समाधान कराने का निवेदन किया।

No comments: