Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 21 September 2010

विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं

रानीवाड़ा

गुंदाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन समस्याओं को लेकर समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विधायक रतन देवासी ने ग्रामीणों से रूबरू होकर विभागवार समस्याओं की जानकारी ली तथा मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करवाकर लोगों को राहत प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुंदाऊ ग्राम पंचायत के अंतर्गत सात गांवों में पानी की समस्या का स्थाई समाधान समाप्त करने को लेकर अतिशीघ्र नलकूप की स्कीम स्वीकृत करवाई जाएगी। उस नलकूप की स्कीम से सभी गांवों को पाइपलाइन से जोड़कर पेयजल की समस्या का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लोगों को इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने चाहिए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विधायक ने पौधा लगाकर गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सहायता समीक्षा समिति के सदस्य परसराम ढाका, गंगाराम खिचड़, गणेश देवासी, मंडल संयोजक सरजनसिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष कपूरनाथ, सचिव पूनमाराम सुथार, अशोक सोनी, भंवरलाल व सरूपाराम सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments: