Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 21 September 2010

सुकल नदी में बढ़ रहा है बहाव

रानीवाड़ा ? तहसील क्षेत्र में बारहमासी सुकल नदी में पानी की आवक मानसून की विदाई के बावजूद दिनों दिन बढ़ रही है। नदी क्षेत्र में चारों तरफ हरियाली छाई नजर आ रही है। सुंधापर्वत के पीछे से निकलने वाली इस नदी में अक्सर बरसात के मौसम के बाद पानी की आवक बढ़ती है। इससे नदी क्षेत्र के दोनों ओर आए कृषि कुओं में पानी के जल स्तर में इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि जिले में एक मात्र बारहमासी नदी होने के कारण इस नदी का काफी महत्व है। कैर, सूरजवाड़ा, रोड़ा व बडग़ांव के पास बहने वाली इस नदी में इन दिनों बहते पानी को देखने के लिए काफी तादाद में लोग रोजाना आते हंै।

No comments: