Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday 8 September 2010

बच्चों में वायरल

रानीवाड़ा& क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद मौसमी बिमारियां देखने को मिल रही है। अब बच्चों में वायरल ब्रोंकाइटिस रोग फैल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में वायरल ब्रोंकाइटिस और बुखार के आने वाले बच्चों की संख्या प्रतिदिन करीब सौ तक पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब है। कस्बे की सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण बच्चों को उपचार के लिए गुजरात के डीसा सहित अन्य शहरों में ले जा रहे हंै। चिकित्सक इसकी वजह मौसमी बदलाव को मान रहे है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आत्माराम चौहान ने बताया कि वायरल बुखार और ब्रोंकाइटिस से पीडित बच्चों की संख्या बढ़ी है। जिसके बाद आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

No comments: