Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 22 February 2011

देवासी ने विकास कार्यो का लिया जायजा


रानीवाड़ा।
उपखंड़ कार्यालय में आज सोमवार को विधायक रतन देवासी एवं एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की फोलोअप बैठक का आयोजन कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर देवासी ने कहा कि अगले माह से किसानों की विद्युत संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर डिस्कॉम कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित नए ३३ केवी विद्युत उप केंद्रों के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली। कस्बे में सांचोर बाई पास सहित डेयरी के आस पास रहने वाले लोगों की पेयजल समस्या के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को उच्च जलाशय यानि ओवर हैड़ टैंक का तकमिना बनानें के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर कहा कि क्षेत्र में इस बार कहीं पर भी पेयजल की समस्या नही होगी। सरकार के पास इस काम के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने रानीवाड़ा कस्बे में इन दिनों भारी तादात में हो रहे अनियमित कृषि भूमि रूपांतरण पर चिंता जताते हुए कहा कि कृषि भूमि का सरकारी नियमानुसार रूपांतरण कर आवासीय कॉलोनियां बनाई जाए, ताकि भविष्य में रानीवाड़ा कस्बे का सुनियोजित ढ़ंग से विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवासीय रूपांतरण से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं कॉलोनी के नक्शें को ग्राम पंचायत से प्रमाणित करवाना आवश्यक किया जाए, ताकि उक्त कॉलोनी में सरकार एवं ग्राम पंचायत विकास के कार्य करवा सके। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा समाजसेवी हरजीराम देवासी, रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी ने भी भाग लिया।

No comments: