
रानीवाड़ा! पूर्व विद्यार्थी मित्रों ने पुन: नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने के संयोजक नेहरूराम मेघवाल ने बताया कि स्थानीय शिक्षाधिकारी जानबूझकर विद्यार्थी मित्रों के अधिकारों का हनन एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर रहे है। उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक ने स्पष्ट निर्देश जारी कर शैक्षणिक वर्ष २००८-०९ में कार्यरत विद्यार्थी मित्रों को पुन: लगाने का कहा है, परंतु जिला शिक्षाधिकारी उनको नहीं लगा रहे है। इस संबंध में बुधवार को विद्यार्थी मित्र तीन सूत्री मांगों को एसडीएम को ज्ञापन देंगे। धरने को कृष्णकुमार, सुजानसिंह, दौलाराम, अजाराम, वालाराम, केसाराम, गंगाराम व वचनाराम ने संबोधित किया
No comments:
Post a Comment