Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 26 February 2010

धरना जारी

रानीवाड़ा
पंचायत समिति के सामने तीसरे दिन पूर्व विद्यार्थी मित्रों का धरना जारी रहा। बाद में उन्होंने छात्रनेता दिनेश गुलशर के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जालोर जिले में रानीवाड़ा के अलावा सभी समितियों में विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति दे दी गई है, परंतु रानीवाड़ा समिति में पूर्व विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति न देकर उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। संघ के प्रवक्ता दौलाराम ने बताया कि जब तक विद्यार्थी मित्रों की मांग नही मानी जाएगी, तब तक पंचायत समिति के सामने धरना जारी रहेगा। इसी तरह होली के बाद जिला पूर्व विद्यार्थी संघ के बैनर तले मुख्यालय पर अनिश्चित कालिन धरना व भूख-हड़ताल का आयोजन किया जाएगा।

No comments: