Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday 10 March 2010

हैडपंप मरम्मत करवाने की मांग

रानीवाड़ा&धामसीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र भेजकर क्षेत्र की विभिन्न सरकारी स्कूलों व ढाणियों में क्षतिग्रस्त १६ हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है। सरपंच बलवंत पुरोहित ने बताया कि हैंडपंप नाकारा पड़े होने से स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें घर से बोतल में भरकर पानी ले जाना पड़ रहा है। पुरोहित ने बताया कि इस समस्यों को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप में कई बार सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसी तरह बामनवाड़ा गांव के मुख्य पेयजल टांके में लिकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। रूपावटी खुर्द व बामनवाड़ा के कई टांके पाईप लाईन से नही जुडऩे के कारण वर्षों से खाली पड़े हैं। उन्होंने इन टांकों को पाईप लाईन से जुड़वाकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

No comments: