

रानीवाड़ा!निकटवर्ती दहीपुर में हजरत राधन शहीद रहमतुल्ला का चौथा उर्स मुबारक हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कौमी एकता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बड़ोदरा से आए कव्वाल जिया मोईनी ने अपने फन का जादू बिखेरा। उन्होंने लहराएगा यहां पर झंडा तेरे नबी का कव्वाली देश कर गाकर लोगों की वाहवाही लुटी। जोधपुर से आए कव्वाल शौकत अंदाज ने भी गजले पेश कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर तहसीलदार खेताराम सारण, पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी, हरजीराम देवासी, सज्जनसिंह, तरूणखत्री, भरत देवड़ा, कैराराम मौजूद थे। इससे पूर्व सभी मेहमानों का स्वागत गनीभाई सुमरा व खेरूभाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हुसैन खान सुुमरा ने किया।
No comments:
Post a Comment