
रानीवाड़ा& कस्बे में शनिवार रात को इंद्रा कॉलोनी में महेश्वरी निवास पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा एवं साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज सहित श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। कस्बे में प्रबुद्ध नागरिकों के एक मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को मानवता के कल्याण के लिए रामचरित मानस के मंगलकारी पंचम सोपान सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल पर सैकड़ों पुरुष व महिला ने दोहे एवं चोपाइयों का लाभ लिया। सुंदरकांड के वाचन में बीईईओ तोलाराम राणा, साक्षरता सहायक चमनाराम देवासी, बाबुदास वैष्णव, कृपाल महेश्वरी, तरूण लोढ़ा, चंदूलाल त्रिवेदी, किशोर जोशी, महेंद्रप्रताप, पोपट बोहरा, भाणाराम श्रीमाली, दरगाराम अवस्थी, राहुल वैष्णव के साथ ग्रामीणजन, समाजसेवी समेत महिलाओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment