
रानीवाड़ा &राज्य सरकार द्वारा संचालित नवजीवन योजना के तहत सोमवार को रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर नट बस्ती में प्रशिक्षण प्राप्त 59 व्यक्तियों को 11 लाख 49 हजार रुपयों की राशि के ऋण एवं अनुदान वितरित किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी खीमाराम परमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवजीवन योजना के तहत राष्टï्रीय जागृति संस्था द्वारा अवैध शराब निर्माण में लिप्त परिवारों के सदस्यों के लिए 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाने के बाद सोमवार को रानीवाड़ा की नट बस्ती में ऋण एवं अनुदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रानीवाड़ा के 43 एवं भीनमाल क्षेत्र के 16 व्यक्तियों को ऋण एवं अनुदान के चेक वितरित किए गए, जिसमें 6 लाख 29 हजार रुपयों के ऋण एवं 5 लाख 20 हजार रुपयों की अनुदान राशि सम्मिलित है। समारोह को स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी खीमाराम परमार, एसडीएम कैलाशचंद शर्मा व संस्था के प्रेसीडेंट भभूतराम सोलंकी ने भी भाग लिया।
No comments:
Post a Comment