Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 4 July 2010

सीटीएस को लेकर कार्यशाला शुरू

4July! रानीवाड़ा।
अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत सर्वेयर तथा सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आज पंचायत समिति सभा भवन में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा व प्रधान राधादेवी देवासी के सानिध्य में शुरू हुआ। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिसर जयपुर के उप निदेशक डॉ. गोविंदसिंह ने सीटीएस की प्रस्तावना एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्यामसुदंर सोलंकी ने ० से १८ वर्ष तक के बालक बालिकाओं के सर्वें में बालकों की वर्तमान स्थिति, ड्रॉप आउट व अनामांकित बालकों को सूचीबद्ध कर शिक्षा से जोडने पर जोर दिया। एसडीएम शर्मा ने सीटीएस सर्वें को लेकर प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से करने की बात कही। संदर्भ व्यक्ति धर्मदान चारण व चुन्नीलाल ने प्रशिक्षण मॉडल के आधार पर निर्धारित प्रपत्र की पूर्ति, सर्वेयर, सुपरवाईजर के दायित्व, समयबद्ध कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बीईईओं तोलाराम राणा, आरपी भंवरसिंह राव, गोरखाराम सुथार, चमनाराम देवासी, सीआरसीएफ लाधुराम, भगवतसिंह, दिनेश पुरोहित, झालाराम परिहार, बाबूलाल, नरेश पातलिया, मानाराम सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments: