Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 4 July 2010

मेहबाबा जमी पर उतरे, लोगों को मिली राहत

4July 2010. रानीवाड़ा।
उपखंड़ के कई हिस्सों में शक्रवार को दिनभर की तपिश व उमस के बाद रात्रि को आसमान से कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी के रूप में राहत बरसी। परगना क्षेत्र के मेड़ा व गोलवाड़ा में कई बरसाती नालों में पानी चला। बारिश के बाद मौसम खुशगवार होने से दिनभर की गर्मी व उमस से त्रस्त लोगों ने राहत का अहसास किया। हालांकि सुबह से ही आसमान में बादल छितराए रहने तथा उमस के कहर से बारिश के आसार तो कई बार बने, लेकिन बारिश का दौर रात्रि ११ बजे से शुरू हुआ। दिनभर से जी उकता देने वाली गर्मी व उमस से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। रात्रि ११ बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काली घटाएं मंडरानी शुरू हो गई। शीतल बयार चलने के साथ ही घनघोर घटाओं से चारों ओर अंधकार छा गया। अचानक शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक चला। मानसून की बारिश होने की उम्मीदें हरी हो गई। करड़ा में बूंदाबांदी से सड़के गीली हो गई, लेकिन यह दौर कुछ मिनट ही चला। रानीवाड़ा तहसील के कई इलाकों, बडग़ांव, धानोल, जाखड़ी, रानीवाड़ा खुर्द, डुंगरी, धामसीन, आखराड़, मौखातरा, कोटड़ा, रतनपुर समेत कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। कस्बे में तो देखते ही देखते सड़कों पर पानी चलना शुरू हो गया।

No comments: