Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday 29 August 2010

देवड़ा व चौधरी एक मंच पर, देवासी व देवल असमंझस में

रानीवाड़ा।
कस्बे के सांचौर सड़क मार्ग पर जसमूल डेयरी के पास आज पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा व पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी ने रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए रामरसोडे का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस अवसर पर देवड़ा ने कहा कि जीवन में धर्म, दान व पुण्य का समागम रहता है, लोगों को इस पुनित कार्य में यथासंभव सहयोग देकर पुण्य कमाना चाहिए। पूर्व विधायक चौधरी ने भी आयोजकों का आभार जताते हुए इस कार्य में आर्थिक रूप से सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, तहसीलदार खेताराम सारण व सरपंच गोदाराम देवासी ने भी विचार प्रकट किए। रामरसोड़े में नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता व विश्राम करने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर राघवेंद्रसिंह देवड़ा, सज्जनसिंह राव, भवंरसिंह दाता, ऊकसिंह परमार, मकनाराम वागड़ा, अमृत पटेल, विंदाराम राजनट, बलवंतसिंह परमार, मुकेश खंडेलवाल, किशनलाल विश्रोई, रणछोडाराम हिरपुरा, मांगीलाल जैन, हनीफभाई, वगताराम चौधरी, मफाराम चौधरी, बाबूलाल मैत्रीवाड़ा सहित कई जने उपस्थित थे।
चर्चा हुई शुरू - कई वर्षों तक विधानसभा चुनावों में आमने-सामने लडने वाले रतनाराम चौधरी व अर्जुनसिंह देवड़ा के एक मंच पर आने पर लोगों में कई प्रकार की चर्चाए सुनने को मिल रही है। गत विधानसभा चुनावों में रतनाराम चौधरी निर्दलिय प्रत्याशी हीरालाल विश्रोई के साथ रहे, वही अर्जुनसिंह देवड़ा ने निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में रतन देवासी व नारायणसिंह देवल के विरूद्ध चुनाव लड़ा था। पंचायत चुनावों में नारायणसिंह देवल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रतनदेवासी को पटकनी दिलाने का प्रयास करने वाले पूर्व विधायक चौधरी के एकाएक देवड़ा खेमे में चले जाने से देवल व उनके समर्थकों में मायूसी देखी जा रही है। वहीं पूर्व मंत्री देवड़ा व विधायक रतनदेवासी का गठबंधन भी जगजाहिर है। देवासी ने अभी तक एक भी देवड़ा समर्थक सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को हटाया नही है। परंतु आज देवड़ा के अचानक चौधरी के साथ एक मंच पर आ जाने से विधायक देवासी की आंखे भी चौड़ी हो गई है। रानीवाड़ा क्षेत्र के राजनैतिक गलियारों में बनती बिगड़ती स्थितियों के चलते लोगों में देवड़ा व चौधरी के एक साथ आने पर अफवाहों का बाजार गर्म दिख रहा है। क्षेत्र के राजनैतिक जगत में भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है।