Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 10 September 2011

गड्ढों भरी सड़कों पर चलना भी मुश्किल

रानीवाड़ा ! कस्बे से रानीवाड़ा खुर्द की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करा पड़ रहा है। सड़क पर हो रहे गड्ढों में बरसाती पानी भरा होने से वाहन चालकों को इनकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाता, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गरबा चौक से रानीवाड़ा खुर्द का सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। कई स्थानों पर तो सड़क का नामोनिशान भी नहीं बचा। वाहन निकलने के दौरान गड्ढों में भरे पानी से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं, जिससे कहासुनी तक हो जाती है। वहीं आखरिया के बीच डामर गायब हो चुकी है तथा गिट्टी उखड़ चुकी है। सर्वाधिक परेशानी छात्र- छात्राओं को विद्यालय आने जाने में होती है।

निष्ठा के साथ काम करें शिक्षक

रानीवाड़ा
राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला शैक्षिक अधिवेशन पूर्व प्रधान नरेंद्र विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका की अध्यक्षता में शुरु हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि विश्नोई ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण करते हैं। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका ने देश एवं समाज में व्याप्त भय एवं भ्रष्टाचार से लडऩे के लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात कही। अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरसिंह सोलंकी, भागीरथ साहु, दिनेश जैन, भावेश माहेश्वरी ने भी संबोधित किया। मुख्य सरंक्षक सोनाराम विश्नोई ने संगठन को सुदृढ़ एवं सशक्त करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण खिलेरी ने अधिवेशन में शिक्षक साथियों के सहयोग पर आभार जताया। सम्मेलन के सचिव विरदाराम ने दो दिवसीय अधिवेशन की रूप रेखा एवं कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थी मित्र संघ के जिलाध्यक्ष रघुनाथ कडवासरा, किशनलाल विश्नोई, पोकरराम विश्नोई, भैराराम सारण, जयकिशन, मालाराम खोखर, शैतानसिंह पंवार और चतराराम परिहार सहित कई लोग उपस्थित थे।

दिल्ली बम कांड की निंदा

रानीवाड़ा ! अधिवक्ता संघ ने दिल्ली उच्च न्यायालय में आतंकवादी हमले की निंदा की है। इसको लेकर संघ ने गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। संघ के श्रवणसिंह देवड़ा ने बताया कि हमले के विरोध में गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। इस दौरान दो मिनिट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसी तरह भाजयुमो मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाके को लेकर विरोध जताया है। मंडल प्रभारी रतनसिंह राव ने बताया कि केंद्र सरकार ऐसे हमलों को रोकने में विफल रही है।

Thursday 8 September 2011

कटौती का विरोध करेगा किसान संघ

रानीवाड़ा ! शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि डिस्कॉम द्वारा बेवजह बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिसके कारण किसान परेशान हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा शहरी व ग्रामीण सहित लघु उद्योगों में अघोषित कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम छह घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि कनेक्शनों पर लगे ट्रांसफार्मर जल जाने के बावजूद विभाग उन्हें समय पर नहीं बदलता है। इसके अलावा नया कनेक्शन लेने पर विभाग के पास सामान ही उपलब्ध नहीं होता।

राजपूत समाज ने दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा! पाली जिले की नोवी ग्राम पंचायत की सरपंच प्रेमकंवर के साथ मारपीट के विरोध में तहसील राजपूत समाज की ओर से कस्बे में रैली का आयोजन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। छैलसिंह ने बताया कि नोवी ग्राम पंचायत के कार्यालय में ग्रामसभा के दौरान महिला सरपंच के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, फिर भी पुलिस व प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। ज्ञापन में आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस मौके पर भंवरसिंह एडवोकेट, हरिसिंह, कालू सिंह, ऊकसिंह, दीपसिंह, नवलसिंह, श्रवण सिंह एडवोकेट, रघुवीरसिंह, शैतानसिंह, गणपतसिंह, मनोहरसिंह, फूलसिंह, पूरणसिंह एडवोकेट, रणजीतसिंह, मूलसिंह और विजयसिंह सहित सैकड़ों की तादाद में समाज के लोग उपस्थित थे।

Wednesday 7 September 2011

कर्मचारी हित सर्वोपरी-देवासी


रानीवाड़ा।
राज्य सरकार कर्मचारियों के हितो का पूरा ध्यान रखेगी। इस कार्य के लिए प्रदेश में पहला कर्मचारी विश्राम गृह भवन का शिलान्यास आज होने जा रहा है। जिसमें कर्मचारी व पूर्व कर्मचारी सामाजिक व सरकारी बैठके एवं रात्री विश्राम कर सकेंगे। यह बात विधायक रतन देवासी ने आज पंचायत समिति सभा भवन में कर्मचारी विश्राम गृह के शिलान्यास समारोह में कही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
देवासी ने कहा कि राज्य सरकार ने सेवा गांरटी अधिनियम लागू कर दिया है। जिसके तहत अब सरकार के अधिकारी कोई भी समस्या का त्वरित समाधान कर सकेंगे, अन्यथा उन पर आर्थिक दंड का प्रावधान इस अधिनियम के तहत निर्धारित किया गया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2001 में भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने के लिए मुहिम शुरू की थी। जिसके तहत कई अधिनियम पारित किए गए थे। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढाई साल के कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जा रहे है। पंचायत समिति में शौपिंग कॉम्पलेक्ष का कार्य शुरू हो चुका है। अतिशीघ्र समिति के मुख्य दरवाजे का सौंदर्यकरण कर दोनों ओर राजीव गांधी व बाबा साहेब की मूर्तिया लगाई जाएगी। समिति को मिनी सचिवालय में बदलने के लिए महिला व बाल विकास कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जालोर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव सहकारी बैंक, कृषि विभाग, भूमि विकास बैंक, मार्केटिंग विभाग के कार्यालय परिसर में शुरू होने जा रहे है। राज्य सरकार ने इंद्रा आवास योजना के तहत ऐतिहासिक पहल कर प्रदेश में १३ लाख आवास एक साथ आंवटित कर समूचे राष्ट्र में नाम कमाया है। रानीवाड़ा को नया रानीवाड़ा का नारा देने की बात विकास कार्यों को देखते हुए सही साबित हो रही है। कस्बे में वर्तमान में 3 करोड़ के कार्य करवाए जा रहे है। अब जरूरत है भामाशाहों जो सहयोग देकर कस्बे की सुंदरता में चार चांद लगा सकते है। देवासी ने कहा कि जिले में सर्वाधित ट्यूबवेल रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को स्वीकृत हुए है। जिले की प्रथम मॉडल स्कूल के टैंडर भी इसी माह में हो रहे है। जिसके तहत पांच करोड़ से लागत से नवोदय की तर्ज पर सेवाडिय़ा गांव में भव्य इमारत बनाई जाएगी। 2 अक्टूंबर से राज्य सरकार सभी वर्ग के मरीजों के लिए निशुल्क औषधियों का वितरण करने जा रही है। औषधियों के संधारण के लिए विधायक कोष से दूकान का कार्य भी निर्माणाधीन है। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुंधापर्वत माला को रिजर्व फोरेस्ट जॉन घोषित कर जापान की जायका योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए १.५ करोड़ रूपए स्वीकृत किए है, जिसके क्रम में एक करोड़ रूपए राज्य सरकार ने रिलीज भी कर दिए है। जिसके तहत खोडेश्वर, देवेश्वर महादेव सहित मिनी माउंट के रूप में जसवंतपुरा पहाड़ी पर कैमल व हॉर्स सफारी पर्यटकों के लिए सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सुंधामाता तीर्थ को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने 50 लाख रूपए स्वीकृत किए है। इसी तरह सौमेरी माताजी पर्वतीय तीर्थ स्थल तक पहुंचने के लिए सीढिय़ों का निर्माण, पेयजल के ट्यूबवेल व विद्युतिकर्ण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। शेष सिढिय़ा भी विधायक कोष से करवाई जाएगी। मालवाड़ा चार रास्ते पर खेल मैदान के लिए आंवटित ४५ बीघा जमीन में खेल मैदान के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 50 लाख रूपए स्वीकृत किए है।
रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर खेल उपकार्यालय भी शुरू होने जा रहा है। जालेरा में कृषि मंडी की चार दीवारी के निर्माण के लिए ५३ लाख की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वही जालेरा में ही 40 बीघा जमीन रिको के लिए आरक्षित हो चुकी है। अतिशीघ्र रिको खुलने की स्वीकृति भी मिल जाएगी। विधानसभा क्षेत्र की 30 मुख्य सड़कों से जुडी हुई ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित बस स्टेण्ड़ों पर शेड का निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जन प्रतिनिधि कर्मचारियों के कल्याण की ओर ध्यान नही देते है, परंतु विधायक देवासी ने कर्मचारी कल्याण की ओर सकारात्मक रूख रखते हुए यह सार्थक प्रयास किए है। कर्मचारियों के लिए विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रदेश में पहला है। इस कार्य से समूचे प्रदेश में देश के जनप्रतिनिधियों में सकारात्मक संदेश पहुंचेगा। विधायक देवासी ने इस कार्य के लिए अपने कोष से 9 लाख रूपए स्वीकृत करवाए है। ऐसा प्रयास किया जाएगा कि इस भवन के ऊपर एक अतिरिक्त तल भी बनाया जाए। इसलिए इस भवन की नीव मजबूत होनी चाहिए।  राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आवासीय शिविर आयोजित होते रहते है, परंतु आवास की व्यवस्था नही होने पर शिविरों की सार्थकता सिद्ध नही होती है। इस विश्राम गृह के बनने से यहां पर आवासीय शिविर का आयोजन भी हो सकेगा। गुप्ता ने कहा कि विधायक देवासी की सकारात्मक सोच के चलते विकास कार्य करवाने की अलग शैली के चलते रानीवाड़ा विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
इससे पूर्व एसडीएम रामनारायण बडगुजर, तहसीलदार खेताराम सारण, शिक्षक नेता महादेवाराम देवासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर गुप्ता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ड्रेस के रूप में साडिय़ों का वितरण भी किया। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्र पर ड्रेस कोड में नजर आएगी।
इस अवसर पर जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा, प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम देवासी,  विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा, मंगलाराम दर्जी, मानसिंह काबा, अशोक परमार, वीराराम वाघेला, छगनाराम डेलीगेट, वचनाराम कोड़का, शैतानसिंह राव, ङ्क्षहदूराम चौधरी, राहुल वैष्णव, लखमाराम चौधरी, चिमनाराम देवासी सहित कई संघो के नेता उपस्थित थे।