Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 4 December 2009

स्कूल के नाम का फैसला १२ साल बाद सुलझा

रानीवाड़ा
निकटवर्ती धामसीन गांव में सरकारी स्कूल के नाम को लेकर १२ वर्ष से चल रहे विवाद का गुरुवार को समापन हो गया। इस स्कूल के नाम पर एक पक्ष को आपत्ति थी। जिसके बाद कई सालों से यह मामला न्यायालय में चल रहा था। लोक अदालत में न्यायाधीश की पहल पर यह मामला सुलझा लिया गया। जिसके बाद अब इस विद्यालय का नाम राजकीय माध्यमिक विद्यालय धामसीन होगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार धामसीन के समाजसेवी रणजीतसिंह देवड़ा ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से अनुमति लेकर विद्यालय का नाम सरदारसिंह समरथसिंह चेरीटेबल ट्रस्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालय करने की शर्त पर वर्ष-१९९८ में इसका पुनरोद्धार करवाया था। इस कार्य पर दानदाता परिवार ने इस विद्यालय पर ३१ हजार खर्च किए एवं विद्यालय का नाम बदलकर सरदारसिंह समरथसिंह चेरीटेबल ट्रस्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालय अंकित कर दिया। बाद में धामसीन निवासी जयसिंह हुकमसिंह, शैतानसिंह जीवसिंह, बाबू भावाजी व लखमा धुड़ाजी सहित कई जनों ने इसके विरूद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद यह मामला मुंसिफ कोर्ट रानीवाड़ा में चला गया। उस समय गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। प्रतिक्रिया स्वरूप कई हमले व मारपीट के मामले भी दर्ज हुए। इस बीच दानदाता परिवार की ओर से भी मुंसिफ कोर्ट रानीवाड़ा में मामला दर्ज करवाया गया। जहां इस परिवार के पक्ष में निर्णय हुआ। इस निर्णय के विरूद्ध २००१ में भीनमाल के एसीजेएम कोर्ट में अपील की गई। कुछ दिन पूर्व भीनमाल के एसीजेएम केसी. मीणा ने पहल कर इस मामले में धामसीन गांव में ग्रामीणों को इक_ा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में सशर्त राजीनामा कराया गया। जिसके तहत दानदाता रणजीतसिंह देवड़ा ने ट्रस्ट का नाम हटाने पर सहमति दे दी। इसके बाद विद्यालय का नाम राजकीय माध्यमिक विद्यालय धामसीन मान लिया गया। वहीं वादीपक्ष जयसिंह देवड़ा वगैराह ने उस वक्त विद्यालय पर खर्च राशि ३१ हजार दानदाता परिवार को लौटाने की सहमति दी। हालांकि रणजीतसिंह ने इस राशि को स्वीकार कर उसमें ११ सौ रुपए जोड़कर कुल ३२ हजार एक सौ रुपए विद्यालय की एसडीएमसी में जमा करवा दिए।

Thursday 3 December 2009

चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

रानीवाड़ा
पुलिस ने चलती ट्रक में से अरंडी की बोरियां चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस के अनुसार सड़ा निवासी पूसाराम दलसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार रात को सांचौर बाइपास पर अज्ञात चोरों ने चलती ट्रक में से अरंडी की ८ बोरियां चुरा ली थी। इस मामले में जांच के दौरान सिकंदर पुत्र रिड़मल नट व श्रवण पुत्र पदमाराम वागरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।

युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों पर

रानीवाड़ा
युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों पर है। अभियान के तहत गंगाराम खीचड़ के नेतृत्व में डीगांव, भाटीप, कोड़का, सामराणी, करड़ा, करवाड़ा, कोटड़ा, दांतवाड़ा, सांतरू, सेवाड़ा, सांकड़, गुंदाऊ, सेडिया, मीरपुरा, धानोल सहित कई गांवों में युवाओं से संपर्क किया गया। अभियान में विधानसभा के एईओ परसराम ढाका, मोबाइल टीम के प्रभारी व जिला युवा कांग्रेस महासचिव गंगाराम विश्नोई, एडवोकेट गणेशाराम देवासी, कृष्णकुमार पुरोहित, सर्जनसिंह राठौड सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भीनमाल& रामदेव विकलंाग सेवा समिति द्वारा गुरुवार को नि:शक्तजन दिवस मनाया गया। समिति के अध्यक्ष घेवरचंद राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान कच्ची बस्ती में गरीब बच्चों को फल वितरित कर विकलांग व नि:शक्तजनों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। इस दौरान राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजना के मार्फत मिलने वाली सुनिधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कहीं। इस अवसर पर भंवरलाल टांणी, विनोदकुमार जैन, कलाराम माली, राजेश छिपा, तलकाराम मेघवाल मौजूद थे।