Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday 7 January 2010

न पोस्टर लग सकेंगे, न बैनर

रानीवाड़ा
पंचायत संस्थाओं के चुनाव के तहत मतदान केन्द्र भवन की 200 मीटर की परिधि में किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक या निजी स्थान पर किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के नेता की तस्वीर, अथवा चुनाव चिह्न या नारे दर्शाते हुए पोस्टर व बैनर नहीं लगाए जाएंगे। तहसील निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान के दिन अभ्यर्थियों द्वारा लगाए जाने वाले निर्वाचन बूथों पर एक बैनर लगाया जा सकता है। इसका आकार पांच गुणा दो फीट से अधिक नहीं होगा। शेष & पेज 9
अभ्यर्थियों द्वारा स्थापित किए जाने वाले निर्वाचन बूथों में अधिकतम एक मेज व दो कुर्सी लगाई जा सकेगी। उन्होंने पंचायत संस्थाओं के चुनाव में निर्भय व स्वतंत्रता पूर्वक मतदान तथा मतदाताओं की हर सूरत में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने कहा कि आपराधिक-असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर्स, समाज कंटकों तथा शराब माफियाओं की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाए तथा उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाए।

Wednesday 6 January 2010

बैठक में दिनभर रहा दावेदारों का जमावड़ा

रानीवाड़ा
ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस भवन में दिनभर दावेदारों की भीड़ रही। पंचायतीराज चुनावों में टिकट के लिए दावेदारी जताने सुदूर गांवों से कार्यकर्ता रानीवाड़ा पहुंचे। बैठक में विधायक रतन देवासी ने पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों सेे आवेदन लेकर मशवरा किया। कमेटी द्वारा आवेदकों से सीटवार आवेदन मांगे गए। एक सीट के लिए कई उम्मीदवारों के नाम आने के कारण पैनल बनाए गए। पैनल के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा। जिला उपप्रमुख हड़मतसिंह भोमिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर पंचायतीराज चुनाव में टिकट बांटे जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष नागजीराम भील ने आवेदकों से मिलजुलकर आवेदन देने व टिकट नहीं मिलने वालों से नाराज नहीं होने की बात कही। इस मौके कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गणेश देवासी भी मौजूद थे।

भाजपाई भी उमड़े : भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन के निवास पर मंगलवार को भाजपा से पंचायतीराज चुनाव में दावेदारी जताने के लोगों की भीड़ रही। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने भी संभावित प्रत्याशियों के बायो-डाटा लेकर चर्चा की।

अभाविप की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय विद्या परिषद की मासिक बैठक मंगलवार को कस्बे के रामदेव मंदिर में नगर प्रमुख लक्ष्मणसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा कि छात्रहितों की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा। इस मौके पर नगर मंत्री लक्ष्मणाराम चौधरी ने कहा कि 12 जनवरी के अवसर पर समस्त भारत में विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक तथा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, वैसा ही कोई कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद रानीवाड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष चंदनसिंह डाभी ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्र हित में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर छैलसिंह बुट्डी, जयंतिलाल चौधरी, नीलेश राणा, सुरेश खत्री, दिलीप सोनी, मनोज विश्रोई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tuesday 5 January 2010

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

रानीवाड़ा! निकटवर्ती मालवाड़ा में उमाजी ओखाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय से एमजीबी बैंक तक श्रमदान कर साफ-सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी चौखाराम पूनिया के नेतृत्व में गोद ली गई बस्ती में घर-घर जाकर नशा मुक्ति सर्वे किया गया तथा नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। अपराह्न में प्रधानाचार्य पुखराज जीनगर के निर्देशन में शंकरलाल, बाबूलाल जीनगर व गणपतसिंह राव ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर वार्ता दी। वार्ता के बाद समूह चर्चा का कार्यक्रम रखा गया। शिविर में मंगलवार को योग शिक्षक शैतानसिंह राव द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

विश्नोई अध्यक्ष मनोनीत

रानीवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा के चुनाव रविवार को राउप्रावि में जिलाध्यक्ष पूनमाराम सारण की देखरेख में हुए। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि वीराराम वाघेला को सभाध्यक्ष, रघुनाथ विश्नोई को अध्यक्ष, बगदाराम चौधरी व कैलाश विश्नोई को उपाध्यक्ष, ओखाराम देवासी को मंत्री, चमनाराम देवासी को कोषाध्यक्ष, रामकिशन ढाका को उच्च माध्यमिक प्रतिनिधि, गणेशाराम को माध्यमिक प्रतिनिधि, पारसाराम को उच्च प्राथमिक प्रतिनिधि, भंवरलाल व नैनाराम को प्राथमिक प्रतिनिधि, भंवरलाल कांवा को प्रबोधक प्रतिनिधि, गणपतसिंह को शिक्षाकर्मी प्रतिनिधि, सोमाराम को निजी शिक्षा प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी जोगाराम सुथार व पूनमाराम सारण ने संगठन के संघर्षों एवं भावी रणनीति पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लाधूराम खिलेरी, देवाराम चौधरी, केसाराम गोदारा, लखमाराम, भागीरथराम करवासड़ा आदि उपस्थित थे।

Monday 4 January 2010

जनजाति में शामिल करने की मांग

रानीवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पाऊआ जाति के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने की मांग की है। पाऊआ समाज के अध्यक्ष दाड़माराम ने बताया कि पाऊआ जाति गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। समाज के लोग रावण हत्था बजाकर अपना पेट पालते हंै। घुमक्कड़ होने के कारण इस जाति के लोगों के पास मकान, कृषि, कुएं सहित अन्य संसाधनों की कमी है। घुमक्कड़ होने से इस जाति के लोग जनजाति वर्ग में शामिल अन्य जातियों की तरह ही मापदंड पूरे करते हैं।

मौसम की ठंडक में चुनावों की गर्माहट

रानीवाड़ा
कभी सूनी रहने वाली गांवो की चौपाल पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद आबाद हो गई हैं। सुबह से शाम तक यहां अब चुनावी चर्चा का आलम है। ठंडी हवा के बीच चुनावी चर्चा का पारा चढ़ गया है। संभावित उम्मीदवारों व उनकी हार-जीत के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों के तर्क-वितर्क मे अपने-अपने दावे हैं तो कहीं विकास की उम्मीदें भी हैं। चुनावी वैतरणी में उतरने के इच्छुक उम्मीदवार तारनहार मतदाताओं की नब्ज टटोलने मे लगे हैं, तो कहीं मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है। इन चुनावों में खड़ा होने वाला प्रत्याशी अपने क्षेत्र का होता है। इसीलिए हर नाम को हार-जीत की कसौटी पर कसा जा रहा है।

नामों की चर्चा शुरू : लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जिला प्रमुख पद के दावेदारों के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है। सामान्य महिला वर्ग का पता चलने के बाद लोग यह चर्चा करने लगे है कि इस बार कांटे की टक्कर होना तय है। जिला परिषद सदस्य में सामान्य वर्ग के वार्डों को लेकर भी चर्चा आम है। विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद में कुल ६ क्षेत्र हंै। जिन में से ५ सीट सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से जिला प्रमुख रानीवाड़ा से चुनने की पूरी संभावना जताई जा रही है। सामान्य महिला वर्ग के आरक्षण घोषित होने के बाद कई दावेदारों ने भी अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढऩा शुरू कर दिया है।

होगा चतुष्कोणीय संघर्ष

कांग्रेस विधायक रतन देवासी व पूर्व कांग्रेसी विधायक रतनाराम चौधरी एवं भाजपा के पूर्व विधायक अर्जुनसिंह देवड़ा व विधानसभा चुनावों में रहे भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह देवल के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। कांग्रेस में टिकट वितरण देवासी के माध्यम से तथा भाजपा में देवल द्वारा किया जाएगा। इस सूरत में देवड़ा, देवल को एवं चौधरी, देवासी को पटकनी देने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में पंचायत चुनावों का मामला रोचक होता जा रहा है।

कहीं खुशी-कहीं गम

पंचायत चुनाव के लिए निकली आरक्षण की लॉटरी ने कइयों के अरमानो पर पानी फेर दिया तो कइयों के लिए जैसे घर बैठे ही लॉटरी खुल गई। ऐसे मे कहीं किंग मेकर की भूमिका को तलाशा जा रहा है तो कहीं पत्नी को सरपंच बनाने की जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। उधर आगामी पंचायतराज चुनावों के तहत जिला प्रमुख पद के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाले जाने के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनो ही प्रमुख दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टिकट बंटवारे में पर्दे के पीछे के मापदंड भले ही कुछ भी रहे, लेकिन दोनों ही पार्टियों मे जिताऊ प्रत्याशी की तलाश शुरू हो गई है।