Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 22 May 2010

मतदाता पहचान पत्र की वीडीओं ग्राफी

रानीवाड़ा।
क्षेत्र में फोटो पहचान पत्र से वंचित मतदाताओं को चुनाव आयोग ने नए पहचान पत्र बनाने का अवसर दिया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र की वीडीओं ग्राफी को लेकर 23 मई को कोड़का, 2४ को कोटड़ा, सेवाड़ा, करवाड़ा, दांतवाड़ा, करड़ा, चाटवाड़ा, वणधर २५ मई को रोपसी, सिलासन, आखराड़ा, मेड़ा, जालेरा खुर्द, कुड़ा, गांग, २६ मई को दहीपुर, जाखड़ी, रतनपुर, धानोल, धामसीन, बडग़ांव, जोड़वास, २७ मई को आजोदर, रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, डूंगरी, सूरजवाड़ा, मालवाड़ा, कागमाला, २८ मई को चितरोड़ी, पंचेरी, पूरण, सावीधर, पावली, राजीकावास, दांतलावास, २९ मई को डोरड़ा, चांदुर, जसवंतपुरा, गजापुरा, कलापुरा, पुर, दाता व ३० मई को सरनाऊ, पांचला, नैनोल, सूरावा, सांकड़ व गुंदाऊ में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वीडीओंग्राफी से अवशेष रहे मतदाताओं को इन्टीमेशन स्लीप पटवारी, ग्रामसेवक व बीएलओं के द्वारा आवश्यक रूप से भिजवाना है, ताकि शत प्रतिशत वीडीओंग्राफी की लक्ष्यों की प्राप्ती हो सके।

आवंटन सलाहकार समिति घोषित

रानीवाड़ा।
जिले की उचित मूल्य की दूकानों के आवंटन में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन को लेकर आवंटन सलाहकार समितियों की घोषणा कर दी गई है। रानीवाड़ा तहसील में सज्जनसिंह राव, गणेश देवासी व संगीता चितारा, जालोर नगरपालिका क्षेत्र के लिए मिश्रीमल गहलोत, नवीन पारासर व कांता परमार, जालोर ग्रामीण क्षेत्र के लिए मालमसिंह दहीया, शंभुसिंह रेवत व गंगा देवी मेघवाल, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र के लिए कन्हैयालाल मेघवाल, समरथाराम सांखला व मोवनदेवी घांची, भीनमाल ग्रामीण क्षेत्र के लिए मांगीलाल भट्ट, भंवरलाल टांणी व अरूणा कंवर पुनासा, आहोर ग्रामीण क्षेत्र के लिए मंगलराम माली, लादुराम चौधरी व लीला कवंर नोरवा, सांचोर नगरपालिका क्षेत्र के लिए रमेश मेहता, भंवरलाल मेघवाल व रजिया बैगम, सांचोर ग्रामीण क्षेत्र के लिए गजेंद्रसिंह विरोल, सुजानाराम देवासी व अंता चौधरी, सायला ग्रामीण क्षेत्र के लिए सूरजसिंह सूराणा, भंवरूखां तेजा की बेरी व लहरीदेवी मेघवाल उम्मेदाबाद तथा बागोड़ा क्षेत्र के लिए भोपालसिंह राऊता, मीर मौहम्मद खां खोखा व राधादेवी मेघवाल बागोड़ा का मनोनयन किया गया है।

अनुज्ञा पत्र निलंबित

रानीवाड़ा।
गुरूवार को विधायक रतन देवासी व विकास अधिकारी के द्वारा उचित मूल्यों की दूकानों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी ने उक्त डीलर का अनुज्ञा पत्र निलंबित कर दिया है। जिला रसद अधिकारी विरेंद्रसिंह ने बताया कि विकास अधिकारी व एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार डीलर किशोरकुमार मानाराम ने केरोसीन के भण्ड़ारण में अनियमितता व अवैधानिक रूप से भूमिगत टैंकर में केरोसीन का स्टोरेज करने का सत्यापन होने पर उक्त अनुज्ञा पत्र ९० दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त राशन डिलर राज्य सरकार की योजना अनुसार दो रूपए प्रतिकिलों की दर से बीपीएल परीवारों को गेहूं उपलब्ध करावे। कोई अनियमितता पाई जाने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।

खरीफ अभियान २३ से

रानीवाड़ा।
कृषि ज्ञान एवं आदान अभियान २०१० के तहत प्रत्येक ग्रामपंचायत में कृषि शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने बताया कि अभियान में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों का सीधा संवाद किसानों से होगा। किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इस नए कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सूरक्षा मिशन में दलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना, मौसम आधारित फसल बीमा योजना एवं जनजाति क्षैत्रों में बाजरे का उत्पादन बढाने के लिए गोल्डन रेज नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। विश्रोई ने बताया कि 23 मई को चितरोड़ी, 24 को रोपसी व वणधर, 25 को चाटवाड़ा व करड़ा, 26 को कोड़का व दांतवाड़ा, 27 को करवाड़ा व कोटड़ा, 28 को सेवाड़ा, 29 को गांग व कूड़ा, 30 को जालेरा खुर्द व दहीपुर, 31 को रतनपुर, 1 जून को जाखड़ी, 2 को जोड़वास, 3 को धानोल, 4 को धामसीन, 5 को बडग़ांव, 6 को आजोदर, 7 को रानीवाड़ा कलां, 8 को मेड़ा, 9 को सिलासन, 10 को कागमाला, 11 को आखराड़, 12 को मालवाड़ा, 13 को रानीवाड़ा खुर्द, 14 को डूंगरी एव ं15 को सूरजवाड़ा में खरीफ अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई

रानीवाड़ा।
कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई। कांग्रेस के युवा नेता अंबालाल जीनगर अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जीनगर ने कर्मियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानवजाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गांधी ने जीवन पर्यत सामाजिक सद्भाव व समाज के विभिन्न वर्गो के बीच शांति कायम करने के लिए काम किया। उन्होंने 21वीं सदी में भारत का विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए प्रेरणा पूंज के रूप में काम किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओंं से आह्वान किया कि वे समाज विरोधी घटकों का डटकर मुकाबला करे। हमें निजी स्वार्थो से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। समाज में नैतिक मूल्यों के सृजन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को उत्तरदायी दृष्टिकोण अपनाकर चलना चाहिए। बाद में सभी जनों ने सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कहा इलाज करवा रहे मरीजों को गांधी की याद में फल वितरित कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सज्जनसिंह राव, गणेश देवासी, रहमानभाई मूसला, सांकलाराम राणा, मंछाराम परिहार, राहुल वैष्णव, छेलाराम मेघवाल, बगदाराम देवासी, बलदेव राणा, रमेश मेघवाल आदि शामिल थे।

कागमाला में चौपाल सम्पन्न

रानीवाड़ा।
निकटवर्ती कागमाला ग्रामपंचायत मुख्यालय की रामावि में रात्री कालीन ग्रामीण चौपाल का आयोजन एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। चौपाल में उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। शर्मा ने बताया कि भीलों की ढाणी कागमाला में पेयजल की व्यवस्था को लेकर जसवंतपुरा जलदाय विभाग के एईएन श्यामसुदंर शर्मा को तुरंत समस्या के निस्तारण के लिए पाबंद किया गया। राप्रावि चौधरियों की ढाणी चाण्डपुरा का नाम परिवर्तित करने तथा माध्यमिक विद्यालय में खेल-मैदान की भूमि के आवंटन संंबंधित कार्यों को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर पंचायत समिति में भिजवाने को लेकर सरपंच व ग्रामसेवक को निर्देश दिए गए।
शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर पात्र व्यक्तिओं से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करवाने तथा फायदा उठाने की अपील की गई। अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधान करवाने की बात कही। जिस परीवार में बुर्जुगों की सार संभाल उनके परिजन नही कर रहे है, उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार संकल्परत है। ऐसे बुर्जुग सहयोग के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते है। सरकार उनके पोषण की व्यवस्था करवाएगी।
ब्लॉक सीएमओं डॉ. आत्मराम चौहान ने टीकाकरण, जननी सूरक्षा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बीडीओं ओमप्रकाश शर्मा ने नरेगा, इंद्रावास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। सीडीपीओं संतोष शर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों सहित ग्रामसेवक, पटवारी, पशुधन सहायक, साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज, समाजसेवी रायमलदेवासी, भूताराम भील, मोहनलाल सैन, प्रकाश कुमार, प्रतापसिंह सहित कई जनों ने भाग लिया।

Friday 21 May 2010

राशन की दुकानों का किया निरीक्षण



रानीवाड़ा
विधायक रतन देवासी ने आज विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के साथ कस्बे की उचित मूल्यों की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों पर कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। विधायक ने दोषी डीलर्स के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारी शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार दो रुपए प्रति किलो गेहंू का वितरण व रियायती दर पर केरोसीन की बिक्री सुनिश्चित करने को लेकर विधायक देवासी ने तीन दुकानों का आकस्मिक अवलोकन किया। सबसे पहले मै. किशोरकुमार मानाराम रावल की दुकान का निरीक्षण करने पर उसमें ३१७ लीटर केरोसीन कम पाया गया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विकास अधिकारी ने कार्रवाई रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी है। इसी प्रकार कस्बे की मै. शेलेष कुमार अमृतलाल व भगवती प्रसाद जसीराम जोशी की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। वहां डिस्पले बोर्ड व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी का बोर्ड नहीं होने पर उन्हें शीघ्र ही दुकान के बाहर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।



ञ्चराज्य सरकार बीपीएल परिवारों के लिए प्रतिमाह २५ किलोग्राम गेहूं दो रूपए की दर से वितरित करेगी। सरकारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिमाह निरीक्षण किए जाएंगे। अनियमितता देखी जाने पर डीलर्स का अनुज्ञा पत्र निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

-रतन देवासी, विधायक रानीवाड़ा

ञ्चमुझे बीडीओ के मार्फत मामले की जानकारी मिली है। अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-कैलाशचंद्र शर्मा, एसडीएम रानीवाड़ा

ञ्चउक्त दुकान में ३१७ लीटर केरोसीन पाया गया है तथा भूमिगत भण्डारण के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है। यह नियम विरुद्ध है। कार्रवाई के लिए जिला रसद अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

-ओमप्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी रानीवाड़ा

ञ्चएसडीएम व बीडीअड्ड की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलते ही अनियमितता पाई जाने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी।

-विरेंद्रसिंह जिला रसद अधिकारी, जालोर।

रानीवाड़ा डेयरी का घी पहुंचा मैसूर



रानीवाड़ा &जालोर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा संचालित रानीवाड़ा की जसमूल डेयरी का घी अब कर्नाटक के मैसूर शहर पहुंच गया है। बुधवार को डेयरी के प्रबंध संचालक ने झंडी दिखाकर घी के ट्रक को रवाना किया। एमडी एम.एल. गरवा ने बताया कि रानीवाड़ा का शुद्ध देशी घी समूचे देश सहित आप्रवासी राजस्थानियों में खासा प्रसिद्ध है, उनकी मांग पर अब डेयरी प्रशासन ने दक्षिण भारत में मैसूर शहर में सर्वप्रथम घी के विपणन की व्यवस्था की है। बुधवार को १६ हजार किग्रा घी को ट्रक में रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे पूरे दक्षिण भारत में रानीवाड़ा डेयरी के घी की विपणन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर डेयरी के समस्त स्टॉफ सहित मार्केटिंग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

परशुराम जंयति में उमड़े श्रद्धालु



रानीवाड़ा! कस्बे में ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से परशुराम जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाज सहित विभिन्न वर्गों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जयंती को लेकर कस्बे में शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सवेरे सात बजे श्रीमाली ब्राह्मण समाज से रवाना हुई जो कस्बे के गरबा चौक, मुख्य बाजारा, पुलिस थाना, राजकीय चिकित्सालय और भीनमाल रोड होते हुए पुन: श्रीमाली ब्राह्मण समाज में पहुंची। इस मौके संत रेवानंद महाराज व उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा द्वारा भगवान परशुराम महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपखंड अधिकारी शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं से बच्चों को शिक्षा से जोडऩे की बात कही। साथ ही भगवान परशुराम के आदर्श 'शिक्षा व दीक्षाÓ पर जोरे दिया। परशुराम की जयंती के आयोजन पर धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसे श्रद्धालुओं ने तहेदिल से ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. किशन जोशी, अमृतलाल जोशी, भाणाराम बोहरा, जेसाराम पुरोहित, पोपटलाल, किशोर जोशी, ओ.डी. वैष्णव, ताराचंद भारद्वाज, महेंद्र त्रिवेदी, इंद्रभाण, राहुल वैष्णव, कृष्ण पुरोहित, पुखराज श्रीमाली और जयराम पुरोहित समेत ब्राह्मण समाज के हजारो बंधुओं ने भाग लिया।

यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा



रानीवाड़ा!कस्बे की यातायात व्यवस्था में सुधार व सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए विधायक रतन देवासी की मौजूदगी में पुलिस थाने में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सब्जी विक्रताओं के साथ टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी भाग लिया। इस दौरान विधायक रतन देवासी ने शहर में विकास की संभावनाओं तथा यातायात व्यवस्था में सुधार पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश दिए। देवासी ने कहा कि शहर में पंचायत समिति के सामने, सांचौर रेलवे क्रॉसिंग व पेट्रोल पंप के पास टैक्सियों की पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने ऑपरेटर्स से इस समस्या के समाधान के लिए विचार कर अंतिम निर्णय लेकर भीनमाल-सुंधामाता, सिलासन, मालवाड़ा रूठ की टैक्सियों को सब्जी मंडी के सामने ठहराव तथा छह छह टैक्सियों को बारी-बारी से खड़े करने के निर्देश दिए। शेष टैक्सियों को भीनमाल रेलवे क्रॉसिंग के पास पार्क करने के निर्देश दिए।

इसी तरह सांचौर रूट की टैक्सियों को फाटक के बाहर एवं बडग़ांव रूट की टैक्सियों को आशापुरा कांपलेक्स से आगे खड़े रखने के निर्देश दिए। बैठक में कस्बे में जगह-जगह सब्जी विक्रताओं के खड़े रहने से प्रभावित हो रही यातायात समस्या पर विचार किया गया। देवासी ने सब्जी विक्रेताओं को भी व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ३ यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न चौराहों पर लगाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार खेताराम सारण, सरंपद गोदाराम देवासी, कांग्रेस जिला सचिव मंशाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, ईश्वर माहेश्वरी, पूरणसिंह देवड़ा, रहमान भाई मुसला, अन्ना भारती, पूनमाराम मेघवाल, ओमप्रकाश वैष्णव, दीपाराम सिंधी, जेसाराम माली, कन्हैयालाल वैष्णव, शिवाराम और पूनमाराम विश्नोई समेत कई जने उपस्थित थे।

सदस्यता अभियान का शुभारंभ



रानीवाड़ा! पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई जालोर की बैठक निकटवर्ती सुंधापर्वत पर राजपूत धर्मशाला में हुई। सभा के दौरान योग ऋषि स्वामी रामदेव के संकल्प स्वच्छ, स्वस्थ एवं स्वाभिमान भारत बनाने के लिए जन-जन को इस अभियान को साकार करने के लिए इस अभियान को गति के साथ चलाने के लिए सुंधामाता से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। सभा की शुरूआत समिति के सरंक्षक राधेश्याम गर्ग के प्रेरक उदबोधन द्वारा हुई, उसके बाद अरविंद पारंगी के पूर्णकालीन सदस्य के रूप में प्रशिक्षण के अनुभवों को सबके सामने रखा। समिति के जिलाध्यक्ष राव शैतानसिंह ने प्रत्येक तहसील स्तर पर योग शिविरों के कार्यक्रमों की तिथि की घोषणा की एवं आगामी 15 जून तक सभी तहसीलों पर शिविर लगाने एवं सदस्यता अभियान चलाने पर जोर देने को कहा। समिति के महामंत्री विक्रमसिंह ने योग एवं आयुर्वेद के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ओमकार जोशी, महिला अध्यक्ष कमला विश्नोई, अमृत जोशी, रावताराम, मांगीलाल, गणपत दवे, लादूराम, राजेंद्रसिंह, बाबुसिंह, विक्रमसिंह, दोलाराम, गेमाराम समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

वात्सल्य धाम का अवलोकन किया



रानीवाड़ा. श्रीआत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम का शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सीबी एन मोरिस बाबू ने निरीक्षण किया। धाम के संचालक प्रागाराम पुरोहित ने बताया कि उन्होंने संस्था के द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में अध्ययनरत बालकों से शिक्षा व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व उनका मंछाराम परिहार ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र शर्मा, निरीक्षक दिनेशकुमार, छोटुभाई मिस्त्री और रमेश पुरोहित सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।