Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday 28 September 2010

पर्यटन की बहार, संरक्षण की दरकार

रानीवाड़ा
उपखंड़ क्षेत्र में पुरा महत्त्व की ऐतिहासिक धरोहरों की बहार है। प्रकृति का सुरम्य वातावरण अरावली पर्वतमालाओं से लेकर धरा पर बिखरा पड़ा है। पर्यटन की दृष्टि इन्हें विकसित किए जाए तो ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिल सकता है। इससे आर्थिक रूप से पिछड़ापन भी दूर होगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 

उपखंड मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सुंधांचल पर्वत पर सुंधामाता तीर्थ, प्रस्तावित अभ्यारण और इससे आगे जसवंतपुरा क्षेत्र में प्रकृति ने अनूठे नजारे बनाए हुए हंै। पहाड़ों के बीच जगह-जगह बहते झरने, चारो ओर छाई हरितिमा लोगों का यहां बरबस ही आकर्षिक करती है। इन स्थानों पर दूरदराज क्षेत्रों से पर्यटक भी पहुंचे हंै, लेकिन प्रकृति की इस अनमोल धरोहरों के संरक्षण और उन्हें विकसित करने के प्रयास नहीं हो रहे हैं। 

यही वजह है कि अरावली पर्वतमाला के लोहियाणा गढ़ व सुंधामाता तीर्थ टयूरिज्म मानचित्र पर अपनी जगह नही बना पाए हंै। जाविया के ६ माह तक झर-झर बहते झरने अभी तक अपनी पहचान नहीं बना सके हैं। सेवाड़ा में १२ सौ साल पुराना पातालेश्वर शिव मंदिर, रतनपुर के खंडहरनुमा जैन मंदिर, गोधाम पथमेड़ा, सिलेश्वर मंदिर, सौमेरी माताजी मंदिर, वाडोल की घाटी, बारहमासी बहने सुकळ नदी आदि स्थान लोगों को खूब भाते हंै।

गोड़वाड़ सर्किट में होगा शामिल

उपखंड सहित समूचे जिले में पर्यटन की विपुल संभावनाओ को देखते हुए विधायक रतन देवासी ने पर्यटनमंत्री बीना काक को पत्र लिखकर जिले को गोड़वाड़ ट्यूरिस्ट सर्किट में जोडऩे की मांग की है। मंत्री ने भी विधायक के इस निवेदन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर कर सर्वें के निर्देश दिए हैं। गोड़वाड़ सर्किट में जुडने से जिले में विदेशी पर्यटकों के साथ घरेलू पर्यटक भी जिले की ओर आकर्षित होंगे।

हेरिटेज होटल्स की है संभावना

क्षेत्र में रियासतकालीन रजवाड़े व ठिकानों में बनी पुरातत्व की अनके वस्तुएं भी लोगों को आकर्षित कर सकती हैं। अभी भी कई लोग इन्हें देखने आते हैं। बडग़ांव गढ़, मालवाड़ा रावला, चाटवाड़ा, सांचौर में सूराचंद, चितलवाना, कोरी, पूरण, दांतलावास, गजापुरा, डोरड़ा सहित कई गांवों में स्थित प्राचीन गढ़ पर्यटकों की तादाद बढने पर हेरिटेज होटल में तब्दिल हो सकते हैं।

भालू अभ्यारण्य से होगा फायदा

राज्य सरकार द्वारा सुंधापर्वत माला में प्रस्तावित भालू अभ्यारण से भी वन्यजीव प्रेमियों का रूझान इस क्षेत्र की ओर बढ़ेगा। राज्य में भालू जैसी दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व संर्वधन को लेकर यह सरकार का प्रथम प्रयास है। वन्य जीव प्रेमियों में काफी तादाद विदेशी पर्यटकों की होने की संभावना को देखते हुए राजस्व का भी सरकार का फायदा होगा। इसी प्रकार कच्छ के रण से लगता हुआ जिले का नेहड़ क्षेत्र भौगोलिक स्थितियों में जिले के लिए अनूठा क्षेत्र है। एक तरफ पाकिस्तान सीमा तथा दूसरी ओर कच्छ का रण इस क्षेत्र को अन्य क्षेत्र से विशेष दर्जा देते हैं। जंगली वन्यजीव की भरमार व लेण्ड ऑफ पिकोक यानी मोर की ज्यादा तादाद होने से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए पंसदीदा पर्यटक स्थल बन सकता है।

जिले को सर्किट से जोडऩे की संभावना है

- पर्यटन मंत्री बीना काक से व्यक्तिगत अनुरोध कर जिले को गोड़वाड़ सर्किट में जोडऩे का निवेदन किया है। अतिशीघ्र सर्वे पूरा होने के बाद जिले को सर्किट में जोडऩे की संभावना है।

- रतन देवासी, विधायक रानीवाड़ा

फिर भी दो दिन में मिल रहा है पानी

रानीवाड़ा& उपखंड मुख्यालय के वाशिंदों को अच्छी बारिश होने तथा कुओं में पर्याप्त पानी के बावजूद अपर्याप्त पेयजल मिल रहा है। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने बताया कि बारहमासी सुकळ नदी क्षेत्र में बने जलदाय विभाग के कुओं में भरपूर पानी होने के बावजूद अनियमित रूप से बिजली कटौती से कस्बे में पर्याप्त पानी का वितरण नहीं किया जा रहा है। नलकूप में भरपूर पानी होने के बावजूद दो दिन के अंतराल पर जलापूर्ति की जा रही है, वह भी मात्र बीस मिनट। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए हैण्डपंपों व कृषि कुओं के चक्कर काटने को विवश होना पड़ रहा है। देवल ने बताया कि जलदाय विभाग के कुप्रबंधन के चलते लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में सम्मान समारोह को लेकर चर्चा

रानीवाड़ा!आंजणा प्रतिभावान समाज समारोह कमेटी की बैठक रविवार को आंजणा छात्रावास में हुई। संयोजन हिंदूराम ने बताया कि सम्मान समारोह 1 नवंबर को चौधरी छात्रावास में महंत लहर भारती महाराज सूरजकुंड बडग़ांव के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आज बैठक में सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्व सम्मति से निर्णय लेकर प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। कक्षा 8 में ७५ प्रतिशत, छात्रा वर्ग में ७० प्रतिशत, कक्षा 10वीं व 12वीं में छात्र वर्ग में 65 प्रतिशत एवं छात्रा वर्ग में 60 प्रतिशत अंक को न्यूनतम पात्रता माना है। बैठक का संचालन पूंजाराम चौधरी ने किया।

खेल के मैदान पर दिखाया जोश

रानीवाड़ा . निकटवर्ती कूड़ा में राप्रावि वरणिया नाड़ी में दो दिवसीय चुकारा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समारोह में तहसीलदार खेताराम सारण और सूरताराम देवासी अतिथि थे। इस अवसर पर प्रधानाध्याक मोहम्मद अली, पूर्व डेलीगेट मफीदेवी, कालाराम चौधरी, प्रभाराम प्रजापत, खान मोहम्मद, लालाराम, लाखाराम चौधरी, भागीरथ सारण सहित कई जने उपस्थित थे। इसी तरह राप्रावि वसा का धोरा डूंगरी में भी दो दिवसीय चुकारा स्तरीय खेलकूद संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सरंपच हस्तुदेवी पुरोहित, प्रधानाध्यापक मोहनलाल राणा, डेयरी के पूर्व चेयरमेन राघवेंद्रसिंह देवड़ा की देख रेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा पंचायत समिति स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को राप्रावि दौलपुरा में शुरू हुई। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरजीराम देवासी व अध्यक्ष के रूप में बीईईओ तोलाराम राणा सहित परसराम ढाका, अमरसिंह देवल, कृष्ण पुरोहित मौजूद थे। संयोजक चमनाराम देवासी ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ चुकारा केंद्र स्तरीय टीमें भाग ले रही हंै। जिसमें कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक व रिले रेस के खेल खेले जाऐंगे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भोजन व पारितोषिक की व्यवस्था सुनील पुरोहित के द्वारा की गई है।

गरबा नजदीक तैयारियों की बैठक

रानीवाड़ा. निकटवर्ती चिमनगढ़ में शिव शक्ति गरबा मंडल की बैठक संयोजक गोदाराम चौधरी के सानिध्य में हुई। जिसमें इस वर्ष भी गरबा आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर मंडल के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर हिरालाल, जगाराम, भगराज, दिनेश जोशी, मफतलाल, करण, शिवलाल जोशी, कृष्ण कोदला सहित कई जने उपस्थित थे।

धोराढाल में हैंडपंप खुदवाया

रानीवाड़ा . कस्बे में धोराढाल के गोगा मंदिर में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सरपंच गोदाराम देवासी ने हैडपंप खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। समाजसेवी सज्जनसिंह राव ने बताया कि मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल समस्या गहराई हुई थी। इसके समाधान को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रतन देवासी से हैडपंप स्वीकृत कराने की मांग की थी। विधायक की अनुशंषा पर शनिवार को सरपंच गोदाराम देवासी ने हैडपंप कार्य का शुभारंभ किया। खुदाई के दौरान हैडपंप में मीठा पानी निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। इस अवसर पर ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, लवजीराम जोशी, मुकेश जोशी, प्रतापाराम श्रीमाली, ईश्वरलाल, परखाराम चौधरी, कुलदीपसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।

मोबाइल सेवाएं हुई बाधित

रानीवाड़ा . कस्बे में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा में तकनीकी खराबी के चलते उपभोक्ताओं को परेशान हो रही है। कस्बे के पुराने दूरसंचार कार्यालय में लगे टॉवर की बैटरियां खराब होने से यह समस्या पैदा हुई है। विभाग बैटरियों को बदल नहीं रहा है। ऐसे में जब भी बिजली आपूर्ति ठप होती है, तब दूरसंचार की सेवाएं स्वत: ही बंद हो जाती हंै। इस समस्या के समाधान को लेकर कस्बे के उपभोक्ताओं ने सिरोही डीजीएम सहित विभाग के आला अधिकारियों को पत्र भी लिखे, परंतु कोई समाधान नहीं हो पाया है। टॉवर के साथ लगा हुआ स्वचालित जनरेटर भी लंबे समय से खराब पड़ा है। विभाग की ओर से इसका रख रखाव नहीं हो रहा है।

रामरसोड़े का हुआ समापन

रानीवाड़ा! जलाराम धाम में चल रहे रामरसोड़े का गुरूवार को समापन हुआ। जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव ने बताया कि संस्था द्वारा गत दो माह से यह राम रसोड़ा संचालित किया जा रहा था। इस दौरान धार्मिक स्थल रामदेवरा, शिकारपुरा, सुंधामाता, क्षेमंकरी माता, ब्रह्मधाम आसोतरा एवं माता राणी भटियाणी जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं को निशुल्क अल्पाहार, भोजन, दवाई एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था प्रदान की गई। समापन समारोह के दौरान निकटतम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर पाताराम प्रजापत, मसरूराम आखराड़, पारसमल जीनगर, कुलदीपसिंह, राहुल वैष्णव, जितेंद्र जोशी, देवाराम राणा, प्रभुराम देवासी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ट्रांसफार्मर पहुंचने से किसानों को राहत

रानीवाड़ा
बडग़ांव 33 केवी विद्युत उपकेंद्र के पांच एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद अब यहां नए ट्रांसफार्मर पहुंच गए हैं। सहायक अभियंता तरूण खत्री ने बताया कि गत 12 दिन से बडग़ांव कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में बामनवाड़ा जीएसएस से सप्लाई दी जा रही थी। अब नए ट्रांसफार्मर आ जाने से शीघ्र ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से हो पाएगी। दूसरी ओर बडग़ंाव किसान संघ के अध्यक्ष जयराम पुरोहित ने एसडीएम को पत्र प्रेषित कर ट्रांसफार्मर के जल जाने से उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान की मांग की है।

शांति के लिए किया यज्ञ(23.09.2010)

रानीवाड़ा ! कस्बे में स्थित चौधरी छात्रावास में बुधवार को आंजणा युवा मंडल के सौजन्य से सद्भावना शांति व प्रेम को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया। युवा मंडल के अध्यक्ष मताराम चौधरी ने बताया कि देश में कौमी एकता एवं सदभावना रखने को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया। मंडल उपाध्यक्ष पूरेश आंजणा ने न्यायालय के आदेश को सर्वोपरि मानते हुए सभी को उसकी पालना करने की अपील की। सचिव मुकेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, मुकेश चौधरी, सोमाराम चौधरी, लाखाराम, भबुताराम, रमेशकुमार, कानाराम, भावेश, नगाराम, नेथीराम, करणकुमार सहित कई जने उपस्थित थे।