Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 2 January 2010

एचआईवी की दी जानकारी


रानीवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी के चलते असुरक्षित यौन संबंध पर अंकुश लगाना आवश्यक है। जागरूकता की कमी के चलते यह बीमारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रही है। यह बात महिला मंडल बाड़मेर आगोर की आउटरिच वर्कर सुश्री उमा जांगीड़ ने कस्बे की कोट की ढाणी की गुंदिया नाड़ी में चल रहे नरेगा कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों को कही। उन्होंने कहा कि एड््स की बीमारी लाइलाज है, इसका उपचार बचाव ही है। उन्होंने एड्स होने के कारणों व बचाव की विस्तृत में महिलाओं को जानकारी दी। संस्था के जिला समन्वयक भीमाराम माला ने कहा कि उनकी संस्था जिले की प्रत्येक गांव में हाई रिस्क क्षेत्र में लोगों को एचआईवी से बचाव को लेकर अभियान चला रही है।

उन्होंने महिलाओं को स्वंय सहायता समूह, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में, विकलांग प्रमाण-पत्र, बस व रेल पास, विधवा पेंशन व पालनहार योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में सौ से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।

Friday 1 January 2010

भाजपा की मंडल स्तरीय बैठक कल

रानीवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक शनिवार को श्रीयादेवी मंदिर परिसर में दोपहर ३ बजे होगी। जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, भाजपा नेता नारायणसिंह देवल, मंडल अध्यक्ष भीखाराम चौधरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

रामसीन विश्वकर्मा मंदिर के समीप जसवंतपुरा भाजपा मंडल की बैठक शनिवार को सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में होगी। महामंत्री भैरुलाल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में पंचायतीराज चुनावों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समिति के वार्डवार दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे। बैठक में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन मौजूद रहेंगे।

जसवंतपुरा भाजपा की बैठक 2 जनवरी को रामसीन में विधायक पूराराम चौधरी व पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में गुमानसिंह राव सहित मंडल के कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में पंचायतीराज चुनाव को लकर चर्चा की जाएगी।

Tuesday 29 December 2009

चुनाव लडऩा है तो हिसाब दो

रानीवाड़ा
नरेगा के तहत हुए कार्यों का लेखा जोखा पूरा नहीं करना वर्तमान सरपंचों को फिर से पंच, सरपंच, प्रधान या जिला पार्षद बनने से रोक सकता है। राज्य सरकार के आदेश जारी किए है, जिसके अन्तर्गत पंचायत समिति से उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना पंचायत चुनाव लडऩा संभव नहीं होगा। रानीवाड़ा पंचायत समिति के सभी वर्तमान सरपंच इसकी चपेट में आ गए है। गौरतलब है कि पंचायत समिति में नरेगा कार्य करवा रही ३० पंचायतों में दर्जनों पंचायतें ऐसी है, जिन्होंने अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र और क्लियरेंस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है। ऐसी स्थिति में जिला परिषद से इन सरपंचों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। जिससे वे पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। हालांकि आचार संहिता लागू होने के बाद भी जिला परिषद से यह प्रमाण पत्र दिए जा रहे है। राज्य सरकार के आदेश के बाद कई सरपंचों ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि नरेगा कार्यों के तहत दूसरी किश्त तभी जारी की जानी है, जब पहले कार्य के उपयोगिता प्रमाण पत्र और सीसी जारी कर दिए गए हो।

सभी सरपंच होंगे अयोग्य

पंचायत समिति की ३० ग्राम पंचायतों के सरपंच अभी तक नरेगा राशि का समायोजन नहीं कर पाए हैं। इस तरह एक भी वर्तमान सरपंच आगामी पंचायतीराज चुनावों में सरपंच, वार्डपंच, डेलिगेट का चुनाव नहीं लड़ सकता है। इन निर्देशों के चलते काफी तादात में सरपंचों के दोबारा चुनाव लडऩे का सपना धरा का धरा रह सकता है।

राज्य सरकार से मिला है आदेश

जिन पंचायतों में नरेगा कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र व सीसी प्राप्त नहीं हो पाए हैं, उन सरपंचों को चुनाव लडऩे के लिए एनओसी जारी नहीं की जाएगी। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से आदेश आ गए है।

कैलाशचंद्र शर्मा, एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी

नहीं करवाया है समायोजन

अभी तक सरपंचों ने सामग्री सहित अन्य मद में व्यय राशि का शत प्रतिशत समायोजन नहीं करवाया है।

ओमप्रकाश शर्मा, बीडीओ, रानीवाड़ा

Sunday 27 December 2009

पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया

रानीवाड़ा. कस्बे के भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। भाजपा प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर कई वक्ताओं ने वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देकर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएचसी में जाकर मरीजों को फल वितरीत किए। इस अवसर पर रतनसिंह राव, राजेंद्र वैष्णव, भवसिंह डाभी, प्रकाश सैन, चतराराम देवासी, लक्ष्मणसिंह सांचोर, सुरेश कुमार, भुदराराम मेघवाल, प्रेमप्रकाश वैष्णव, अशोक श्रीमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।

पीपा समाज का सम्मान समारोह आज

रानीवाड़ा. पीपा क्षत्रिय शिक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में द्वितीय पीपा क्षत्रिय प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह कस्बे के पीपाजी मंदिर में रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में जोधपुर संभाग व गुजरात के बनासकांठा जिले के पीपा क्षत्रिय समाज के लोग तथा प्रतिभावन विद्यार्थी भाग लेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष हिरालाल सोलंकी ने बताया कि पीपा क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर के मुख्य आतिथ्य में होने वाले समारोह में सिरोही के लेखाधिकारी दशरथ सोलंकी, सांचौर के एसडीएम छगनलाल गोयल, मालवाड़ा के रमेशकुमार डाभी, समाज के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हाथीभाई वाघेला, पीपा प्रकाश के संपादक नरेंद्र चौहान, कनिष्ठ अभियंता कालूराम परमार, मुंबई के महेंद्रकुमार मकवाणा व राणपुर के कीर्तिलाल अतिथि विशेष के रूप में भाग लेंगे।

चौपाल पर होने लगी चुनावी चर्चा

रानीवाड़ा
पंचायतराज चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी बाकी है, लेकिन गांवों में चुनावी रंग जमने लगा है। सवेरे से लेकर देर शाम तक अब चुनावों की चर्चा मुख्य मुद्दा बन गई है। लोग अपने-अपने तरीके से हार-जीत के तरीके और समीकरण बताकर गांव की सरकारों का स्वरूप तय कर रहे हैं। इस बीच कई सीटों पर जहां लोग खुश हैं तो कई जगहों पर मौजूदा प्रतिनिधियों को आरक्षण के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इधर, आयोग की ओर से जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम ने भी दावेदारों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर उनकी जिन्हें पहले चरण में 20 जनवरी को चुनाव लडऩा है।

यह रहेगा कार्यक्रम

पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद के ४ वार्डों एवं पंचायत समितियों के १९ वार्डों के लिए नामांकन 7 से 9 जनवरी तक स्वीकार होंगे। इनकी जांच के बाद 12 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समिति के प्रत्येक वार्ड का राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाएगा। 20 जनवरी के पहले चरण में शामिल रानीवाड़ा, चितलवाना व सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के प्रत्याशियों को एक सप्ताह का समय प्रचार के लिए मिलेगा। दूसरे चरण में शामिल पंचायत समितियों के प्रत्याशियों को 16 दिन का समय प्रचार के लिए मिलेगा। सर्वाधिक लाभ में तीसरे चरण में शामिल पंचायत समिति क्षेत्र के प्रत्याशी रहेंगे जिन्हें प्रचार के लिए 20 दिन तक का समय मिलेगा।

नेता हुए सक्रिय

चुनाव समीप होने से भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने गांवों में कार्यकर्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। शेष & पेज 9

भाजपा नेता नारायणसिंह देवल, सांसद देवजीभाई पटेल व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन की तिकड़ी भावी प्रत्याशियों की तलाश में जुट गई है।



भाजपा की नजर कलबी वोट बैंक पर टिकी हुई है। कलबी वोट बैंक परम्परागत रूप से कांग्रेस के साथ रहा है, परंतु रतनाराम चौधरी का टिकट कटने के बाद कुछ बदलाव देखा जा रहा है। इसी तरह विधायक रतन देवासी के पास टिकट के आवेदकों की लंबी सूची आनी शुरू हो गई है।



एक ही दिन नामांकन, अलग-अलग चुनाव

जि ले में तीन चरणों में चुनाव होना है। सभी तीन चरण के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम एक ही होने से विसंगति उत्पन्न हो गई है। पहले चरण वालों को सबसे कम प्रचार की अवधि मिलेगी तो उनके साथ ही नामांकन पत्र पेश करने वाले तीसरे चरण के उम्मीदवारों को दो सप्ताह तक का अधिक समय मिलेगा। ऐसे में जिन लोगों की सीट पहले चरण में है वे अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। जिन क्षेत्रों में प्रचार की अवधि कम मिलेगी वहां टिकट के दावेदारों की चिंता अभी से बढ़ गई है। कुछ दावेदारों ने टिकट तय मान अभी से गांवों की चौपालों पर लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। पहले चरण के क्षेत्रों वाले दावेदार राजनीतिक दलों पर प्रत्याशी घोषणा शीघ्र करने का दबाव बनाने लगे हैं।