Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday 30 July 2010

विद्यालय के खेल मैदान का अपग्रेडेशन शुरू

रानीवाड़ा(30.07.2010)
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का कायाकल्प शुरू हो गया है। विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर स्वीकृत यह कार्य महानरेगा योजना के तहत करवाया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमृत वर्मा ने बताया कि लगभग २४ लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस आधुनिक स्टेडियम से कस्बे के खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभा तराशने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में पांच फुट तक रेत डालकर इसका समतलीकरण करवाया जा रहा है। मैदान के चारों तरफ की दीवार को ऊंचा उठाकर मैदान को सुरक्षित किया जाएगा। राजकीय चिकित्सालय के सामने मैदान के लिए नया, सुंदर व भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। वर्मा ने बताया कि मैदान के समतलीकरण के बाद में वॉकिंग के लिए फुट ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही चारों कोर्नर पर घास लगाकर मैदान को सुंदर बनाया जाएगा। मैदान का काम शुरू होने से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है। इसको लेकर क्रिकेट खेल प्रेमियों ने मैदान के बीच पिच बनाने का भी निवेदन किया है। खेल प्रेमी सुविधा संपन्न मैदान बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के आगे आने व उनमें निखार आने का कयास लगा रहे हैं। 

-क्षेत्र के लोगों की मांग पर खेल मैदान का अपग्रेडेशन का कार्य स्वीकृत करवाया गया है। मैदान में विधायक कोष से पेवेलियन सहित अन्य खेल सामग्रीया उपलब्ध करवाकर प्रतिभाओं को तरासने में कोई कमी नही रखी जाएगी।
- रतन देवासी, विधायक, रानीवाड़ा

-खेल मैदान बनने से खिलाडिय़ों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। सुविधा संपन्न खेल मैदान की आवश्यकता लंबे समय से थी, जो अब जल्द ही पूरी हो जाएगी।

- राहुल वैष्णव, क्रिकेट खिलाड़ी, रानीवाड़ा

देवासी का चयन

रानीवाड़ा! ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने को लेकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिओं की जयपुर में 31 जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में पंचायत समिति से स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी का चयन हुआ है। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियल साइंस नई दिल्ली द्वारा नव निर्वाचित पंचायती राज जनप्रतिनिधिओं की कांफ्रेंस शनिवार को इंद्रा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान भवन जयपुर में रखी गई है। शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय कांफ्रेंस में पंचायत समिति से रानीवाड़ा कलां के सरपंच गोदाराम देवासी, जिला प्रमुख जसवंत कंवर, सांचौर प्रधान शमशेर अली, चितलवाना प्रधान मनीषा मेघवाल एवं नरता सरपंच नीरू कंवर भाग लेंगे। सभी जनप्रतिनिधिओं को 31 जुलाई सवेरे ९.३० बजे आवश्यक रूप से भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

एएमसी का हुआ गठन

रानीवाड़ा! सिंगावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रधानाध्यापक अर्जुनलाल सोलंकी की अध्यक्षता में एसएमसी का गठन किया गया। जिसके तहत परबतसिंह देवड़ा को अध्यक्ष, जोराराम चौधरी को उपाध्यक्ष, अर्जुनलाल सोलंकी को सचिव के रूप में मनोनित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Thursday 29 July 2010

जोड़ बांध की दीवारों में दरार

रानीवाड़ा !(29.07.2010)
मालवाड़ा स्थित जोड़ बांध की दीवारों में दरार आने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि चार दिन पूर्व हुई बरसात से बांध लबालब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ७० दशक पूर्व इस बांध का निर्माण हुआ था। ऐसे में इसकी दीवारों में दरार आने से क्षतिग्रस्त होने की आंशका बनी हुई है। बांध के निरीक्षण को लेकर बुधवार को सरपंच दिवालीदेवी व लक्ष्मण गुलसर सहित कई वार्डपंचों ने मौका मुआयना किया। बांध की एक तरफ की दीवार में दरारें आने से बांध के फूटने की आंशका जताई गई। सरपंच ने बताया कि पांच दिन पूर्व उन्होंने प्रशासन को इस बांध की दीवार की मरम्मत को लेकर सूचना दी थी, परंतु कोई कार्रवाई नही हो पाई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामसेवकों ने भेजा सीएम को ज्ञापन

रानीवाड़ा
पंचायत समिति के ग्रामसेवकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत करवाया है। जिला मंत्री भाणाराम श्रीमाली ने बताया कि इस समय ग्रामसेवक अत्यधिक कार्यभार, उत्पीडऩ व शोषण सहित कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हंै। ग्रामसेवक संघ ने निर्णय लेकर १६ अगस्त से सामूहिक उपार्जित अवकाश को लेकर मुख्यमंत्री से समस्या समाधान का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि नरेगा योजना में संसाधन युक्त दक्ष मानव संसाधन के अभाव की चलते ग्रामसेवकों पर कार्यभार निरंतर बढ़ता जा रहा है। पूर्व में भी उन्होंने ग्यारह सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार को भेजकर समाधान का निवेदन किया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। जिसको लेकर १६ अगस्त से सामूहिक उपार्जित अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इस समय सभी ग्रामसेवक १९ जुलाई से सरकारी कार्य को लेकर अपना निजी मोबाईल बंद कर रखे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन कर ग्रामसेवकों की ग्यारह सूत्रीय मांगों पर विचार कर उचित फैसला लेने का निवेदन किया है।

बीईईओ ने किया निरीक्षण

रानीवाड़ा!(29.07.2010)
साक्षर भारत 2012 अंतर्गत क्षेत्र भर में सर्वेयर्स द्वारा किया जा रहा सर्वे प्रगति पर है। साक्षरता सर्वे के अवलोकन के दौरान बीईईओ तोलाराम राणा ने ग्राम पंचायत बडग़ांव, धामसीन, धानोल व रतनपुर के विभिन्न वार्डों में चल रहे साक्षरता सर्वे का निरीक्षण किया तथा सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में कार्य कर रहे ज्यादातर सर्वेयर्स ने वर्षा के कारण बाधित हो रहे सर्वे कार्य की अवधि बढ़ाने की मांग की। इस दौरान सर्वेयर्स को मौके पर ही अतिरिक्त सीटें भी दी गईं। बीईईओ के साथ साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज एवं चतनाराम देवासी भी थे। जिन्होंने क्षेत्र में सर्वेयर्स के समक्ष आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया। बीईईओ राणा ने राबाउप्रावि धामसीन, राबाउप्रावि खाखरीया का निरीक्षण भी किया। जहां पर पोषाहार, नवीन प्रवेश, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण व विद्यालय भवन के रख-रखाव संबंधित जांच की तथा अपेक्षित निर्देश दिए।

Wednesday 28 July 2010

आवागमन गत तीन दिनों से बंद

रानीवाड़ा।
गुजरात के रामसन व धानेरा के बीच रेल पटरियों के नीचे से रेती खिसक जाने से भीलड़ी-समदड़ी रेल मार्ग पर मालगाडिय़ों का आवागमन गत तीन दिनों से बंद है। मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार वहां पर अतिरिक्त श्रमिक लगाकर काम को तेजी प्रदान की गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण रामसन व धानेरा के बीच सामरवाड़ा गांव के पास एक पूल के पास बालू रेती का चार मीटर गड्डा हो जाने से टे्रक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। रेल मार्ग पर परसों से ही मालगाडियों का आवागमन बंद कर दिया गया है। रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों से मालगाड़ी टे्रक सुधरने के इंतजार में खड़ी है। स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार ने बताया कि टे्रक की मरम्मत के लिए आज मंगलवार सुबह जोधपुर से चार टीमें  रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई है। काफी तादाद में मशीनरी लगाई गई है। वहां पर दस मीटर लंबा, तीन मीटर चौड़ा व चार मीटर गहरा गड्डा हो जाने से आवागमन बाधित हुआ है। रामसन रेलवे स्टेशन पर भी बालू रेत के आ जाने से मीट्टी हटाने का कार्य जोरो पर चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेक पर गुरूवार दोपहर तक मालगाडिय़ों का आवागमन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस टे्रक पर रोजाना की बीस मालगाडिय़ा माल का परिवहन कर रही है। उक्त मालगाडियों को को दूसरे टे्रक पर डाइवर्ट कर दिया गया है।

प्रेरक संघ की बैठक आयोजित

रानीवाड़ा ! राजस्थान प्रेरक संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक आज वाल्मीकि आश्रम में रेशम गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रेरकों ने अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर राजस्थान सरकार को पत्र लिखने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया। प्रेरकों ने साक्षर भारत योजना में सम्मिलित करने की मांग भी उठाई। उन्होंनें कहा कि साक्षर भारत सर्वें में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है। इस अवसर पर फुलसिंह देवड़ा, सेामाराम, नेहरूराम, कांतिलाल, हितेष कुमार, ओमप्रकाश, हमीराराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रानीवाड़ा! पुलिस ने मंगलवार को चार साल से चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मैत्रीवाड़ा निवासी चकाराम पुत्र हरजीजी भील २००६ में घटित एक चोरी की घटना में वांछित था। आरोपी को एएसआई शिवाराम ने गिरफ्तार कर सांचोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Tuesday 27 July 2010

बीएसएनएल सेवाएं लडखडाई

रानीवाड़ा।
आज मंगलवार को उपखंड क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं ठप हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड रही है। बडग़ांव कस्बे में गत तीन दिनों से मोबाईल फोन एवं बैसिक सेवाएं भी बंद पड़ी है। काफी उपभोक्ताओं ने सिरोही व स्थानीय दूर संचार अधिकारियों को लिखित में संचार सेवाएं बहाल करने को लेकर निवेदन किया, परंतु मंगलवार शाम तक कोई समाधान नही होने से उपभोक्ता परेशान है। तहसील मुख्यालय पर भी आज बैसिक सेवाएं बंद हो जाने से सरकारी कामकाज व एसटीडी पीसीओ धारकों की सेवाएं प्रभावित हुई है। दूर संचार अधिकारियों के अनुसार यह समस्या विद्युत की कटौति से हो रही है। विद्युत आपूर्ति सही हो जाने पर सेवाएं स्वत: ही सही हो जाएगी।

बरसे इंद्र, झूमे धरती और झरने

पेड़ पौधा झील झरना गुलसितां बाकी रहे
इन परिंदों के लिए यह आसमां बाकी रहे

कवि राजेंद्र पासवान की यह पंक्तियां इन दिनों क्षेत्र में धरती के शृंगार पर सटीक बैठती हैं। इंद्र देव की मेहरबानी से इन दिनों धरती का सौंदर्य मन को भा रहा है और लोग खुश नजर आ रहे हैं। पिछले तीन दिन की बरसात के बाद क्षेत्र में कई जगहों पर झरनों का बहना शुरू हो गया है। जिसके कारण आस पास के कई स्थानों पर अब लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। सोमवार को हालांकि बारिश का दौर थम तो गया, लेकिन मौसम काफी सुहाना रहा। उपख्ंाड के सौमरा माताजी के पहाड़ से निकल रहे झरने अब कल कल करते हुए बह रहे हैं। मात्र एक सप्ताह पहले तक ही यहां तेज धूप के कारण आने का मन नहीं करता था और अब यह मनोरम स्थल बन गया है। 

रविवार की सुबह शुरू हुए झरनों से आस पास का माहौल भी खुशनुमा हो गया है। कोयल की कूंक, मेंढ़क की टर्र-टर्र व मोर की पीहू की मधुर आवाज यहां कुछ समय के लिए ठहरने को मजबूर करती है। चार साल के बाद शुरू हुए झरनों को देखने के लिए ग्रामीण जुट रहे हंै। पक्षियों का कलरव मन को आनंदित कर देता है। पहाड़ की शीर्ष पर स्थित प्राचीन जलाशय भी लबालब हो गया है। छोटे झीलनुमा इस जलाशय की धार्मिक महत्ता है। इसके दर्शन के लिए भी काफी श्रद्धालु उमड़ रहे है। पहाड़ की तलहटी पर स्थित एनिकट भी रविवार की बरसात से ओवरफ्लो हो गया है। इसी तरह सिलासन गांव के सिलेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु दशनार्थ उमड़ रहे है। इसके अलावा सुंधामाता, खोडेश्वर मंदिर, उचमत, झरड़ाजी के स्थान से भी झरनें बहने से लोगों का जमावड़ा होने लगा है।

Sunday 25 July 2010

इंद्र देव मुस्कुराएं, जमकर बरसी बदरा











रानीवाड़ा।(25.07.2010 -5PM)
तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान इंद्र देव की मेहरबानी से लगभग सभी एनिकट व बांध के लबालब हो जाने की खबर मिली है। अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे है। तहसील क्षेत्र में बारहमासी बहने वाली जेतपुरा व बडगांव नदियां जो कुछ माह से सुखी पड़ी थी, उनमे भी काफी तादाद में पानी आने से तटीय क्षेत्रों के कृषि कुंओं में भू-जल स्तर सुधरने की संभावना के चलते किसान काफी खुश नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक गत दो दिनों से तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही तेज व मध्यम दर्जें की बरसात के कारण समग्र ग्रामीण क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आ रहा है। आज जेतपुरा व बडगांव क्षेत्र के लोगों ने दोनों बारहमासी नदियों में पानी आने पर उनका ढोल व थाली बजाकर विधिवत पूजन कर जल स्वागत किया।  काफी तादाद में उमड़े लोगों ने आज नदियों में स्नान करने का भरपूर आनंद लिया। आज रविवार सवेरे हुई तेज बरसात के चलते जालेरा नालें के एनिकट में तीन फूट का ऑवरफ्लों चलने से दो घंटे तक सांचोर-रानीवाड़ा मार्ग का आवागमन ठप रहा। इसी तरह मालवाड़ा व कोड़ी नदी में रपट से चार फूट ऊपर तक पानी चलने से वहां भी काफी समय तक आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार चिमनगढ़, तावीदर, लाखावास, सिलासन, रानीवाड़ा खुर्द, के बरसाती नालों में पानी के बहाव को लेकर लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार जेतपुरा बांध में पानी की अच्छी आवक होने से बांध का पांच फूंट का डेढ स्टोरेज भर चुका है। इसी तरह सिलासन बांध में भी साढे चार फूट पानी आने की खबर मिली है। सुंधामाता पर्वत के पास स्थित राजपुरा बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। सूरजवाड़ा, रोड़ा गांव के पास से बहने वाली सुकुल नदी दोनों किनारों को पार करते हुए गुजर रही है। वणधर बांध में भी अच्छे पानी आने से नहरी क्षेत्र के लोगों को काफी सुकुन मिला है। सौमेरा पहाड़ पर झरने बहना शुरू हो गए है। वहीं सौमेरा पहाड की तलहटी में नवनिर्मित एनिकट में पानी अत्यधिक आवक होने से उसकों काफी नुकसान होने का समाचार मिला है। सौमेरा पर्वत के ऊपर स्थित प्राचीन धार्मिक महत्व के तालाब के लबालब भरने की जानकारी मिली है। वहीं सुंधामाता पर्वतीय तिर्थ स्थल के झरने भी शुरू हो गए है। पर्वत के पिछवाड़े में स्थित अभिनव ब्रजमंडल में गौधाम पथमेड़ा के द्वारा निर्मित बांध में भी पानी के ऑवरफ्लों होने की जानकारी सुमन सुलभ ब्रह्मचारी के द्वारा दी गई है। आजोदर से मेड़क खुर्द जाने वाली डामर सड़क बरसाती पानी के चलते क्षतिग्रस्त हो जाने से रानीवाड़ा से मेड़क खुर्द का सम्पर्क कट गया है। मेड़क खुर्द जाने के लिए लोगों को अब मेड़क कलां होते हुए जाना पड़ रहा है।
जेतपुरा व बडग़ांव नदियों में पानी की तेज आवक के चलते प्रशासन सर्तक हो गया है। प्रशासन ने संभावित बाढ़ बचाव को लेकर अभी से उपाय शुरू कर दिए है। प्रशासन मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था करवा रहा है, ताकि संभावित दुघर्टना से बचाव किया जा सके। जालेरा के सांपलाई बांध में भी बरसाती पानी की चादर चलने के समाचार मिले है। सांतरू का सोनारवाला एनिकट भी दूसरी बार ऑवरफ्लों होने से किसानों को काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान ३५ मिमी बरसात दर्ज की गई है। इस तरह इस मानसुन के दौरान ४२४ मिमी बारिश दर्ज हुई है। अनाधिकृत सूत्रों के अनुसार आज रविवार सुबह आठ बजे से शाम छ: बजे तक ८० मिमी बरसात दर्ज की गई है। जिससे किसान लोगों को काफी राहत महसुस हो रही है।

गुरू पूर्णिमा का कार्यक्रम पथमेड़ा में

रानीवाड़ा।
गोधाम पथमेड़ा के संस्थापक परम पूजनीय स्वामी श्री दत्तशरणानंद महाराज गुरू पूर्णिमा के दिन पथमेड़ा गोशाला के कार्यक्रम में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता पुनम राजपुरोहित ने बताया कि गुरू पूर्णिमा को लेकर गोधाम पथमेड़ा में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। समग्र देश से गोभक्त इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वामीजी इस अवसर पर गोभक्तों को गुरू महिमा को लेकर प्रवचन देंगे।
उन्होंने बताया कि गोधाम पथमेड़ा का मुख्यालय ब्रजअभिनव मंडल में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया जारी है। स्थानांतरण के बाद गोधाम पथमेड़ा की समस्त गतिविधियां केसुआ से ही संचालित की जाएगी।

गुरू की महिमा अपरंपार - राजभारती

रानीवाड़ा।
कस्बे के समीपवर्ती कालिका मंदिर में गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्रवचन देते हुए राजभारती महाराज ने कहा कि प्राचीन काल में जब विद्यार्थी गुरु के आश्रम में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करता था तो इसी दिन श्रद्धा भाव से प्रेरित होकर अपने गुरु का पूजन करके उन्हें अपनी शक्ति सामर्थ्यानुसार दक्षिणा देकर कृतकृत्य होता था। आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। पारंपरिक रूप से शिक्षा देने वाले विद्यालयों में, संगीत और कला के विद्यार्थियों में आज भी यह दिन गुरू को सम्मानित करने का होता है। मंदिरों में पूजा होती है, पवित्र नदियों में स्नान होते हैं, जगह जगह भंडारे होते हैं और मेले लगते है।
उन्होंने कहा कि शास्त्रों में गु का अर्थ अंधकार या मूल अज्ञान और रु का अर्थ उसका निरोधक कहा गया है। अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है। गुरु तथा देवता में समानता के लिए एक श्लोक में कहा गया है कि जैसी भक्ति की आवश्यकता देवता के लिए है वैसी ही गुरु के लिए भी है। इस अवसर पर हरिसिंह केसुआ, मंछाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, पारसमल जीनगर, राहुल वैष्णव, छेलाराम, अर्जुन राठौड़ सहित कई संत महात्माओं ने भाग लिया। राजभारती महाराज आज गुरू पूर्णिमा केसुआ आश्रम में मनाएंगे।

आंजणा समाज की बैठक सम्पन्न

रानीवाड़ा।
कस्बे के चौधरी समाज छात्रावास में आज रविवार को आंजणा युवा मंडल की बैठक का आयोजन रखा गया है। मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार, बालिका शिक्षा, सामाजिक कुरितियों को मिटाने रखा गया है। बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

पतंजली बैठक सम्पन्न

रानीवाड़ा।
पतजंली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान अभियान तहसील उपसमिति की बैठक डॉ. घेवरचंद डागा की अध्यक्षता एवं लेहरचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह बोरली ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर को योग ऋषि स्वामी रामदेव के प्रस्तावित जालोर मुख्यालय पर कार्यक्रम के बाद रानीवाड़ा मुख्यालय पर लघु कार्यक्रम रखने को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। उन्होंने योग एवं भारत स्वाभिमान आंदोलन के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में भंवरलाल जोशी, छगन माहेश्वरी, पारस जीनगर, मंगलसिंह, अशोककुमार, अमृत जोशी को संयोजक एवं राजेंद्रसिंह देवड़ा, नेथीराम चौधरी, राजुराम, हनुमान चौधरी, विजयराज व हुकमाराम को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी, महिला पतांजली अध्यक्षा कमला विश्रोई सहित कई लोग उपस्थित थे।