Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 24 September 2011

वॉटर कूलर वितरित


रानीवाड़ा।
मालवाड़ा की राप्रावि ऊंट का धोरा के संस्था प्रधान मगनलाल राव ने बताया कि भामाशाह चुन्नीलाल हीराणी की ओर से घोषित पारितोषिक के रूप में शुक्रवार को 13 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वाटर कूलर प्रदान किए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी देवाराम चौधरी, हेमराज गोदारा, शिवसिंह देवल, मनोहरसिंह रावत, मुकेश खंडेलवाल सहित कई जने उपस्थित थे।

पंचायत समिति रानीवाड़ा सम्मानित

रानीवाड़ा
जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले की रानीवाड़ा पंचायत समिति, सीएचसी हाडेचा व ग्राम पंचायत नून, जोड़वाड़ा, पाथेड़ी, काबा, जोड़वास, डूंगरी व जेरण को राज्य सरकार ने अलग-अलग प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के तहत नकद राशि व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। रानीवाड़ा पंचायत समिति की प्रधान राधादेवी देवासी ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में परिवार कल्याण को लेकर सर्वाधिक नशबंदी करवाने के जिले में रानीवाड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर राज्य सरकार ने पंचायत समिति रानीवाड़ा को चार लाख रूपए की राशि व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया है। उक्त राशि का उपयोग वित्तिय वर्ष 2011-12 में जनसंख्या स्थायित्व से संबंधित कार्य करने में व्यय किया जाएगा।

कूड़ा में ३५ लाख के कार्य हुए स्वीकृत, विधायक का जताया आभार


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती कूड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक रतन देवासी की अनुशंषा पर हुए विभिन्न कार्यों की स्वीकृति पर सरपंच गणेशाराम देवासी सहित ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है। देवासी ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर बीआरजीएफ योजना के तहत कुडा, हर्षवाड़ा, पाल, सांतरू में दुग्ध डेरी भवन के निर्माण के लिए प्रतिभवन 2 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने देवासी का आभार का जताया है। इसी तरह सांतरू में भेड़का नाड़ी में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए २.५ लाख रूपए, हर्षवाड़ा में आम चौहटे से स्वास्थ्य केंद्र तक सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए ५ लाख रूपए स्वीकृत होने पर भी हर्षवाड़ा व सांतरू के लोगों ने विधायक का तहेदिल से आभार जताया है।
इसी तरह हर्षवाड़ा में प्रसिद्ध तीर्थ धोलीमाता मंदिर के पास सार्वजनिक पार्क निर्माण व चार दीवारी के लिए ३.५ लाख रूपए एवं पाल गांव में खरंजा मरम्मत कार्य पर २.५ लाख रूपए की स्वीकृति पर भी लोगों ने विधायक व सरपंच का आभार जताया है।
कूड़ा गांव में आम सड़क से नोगुओं के वास तक खरंजा निर्माण व सूरक्षा दीवार पर दस लाख रूपए की स्वीकृत मिलने पर गांव का सौंर्दयकरण होने पर लोगों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा ग्राम पंचायत में १० कार्यों पर ३४.५ लाख रूपए स्वीकृत कराना ऐतिहासिक कार्य है। यह सम्पूर्ण कार्य २०११-१२ के दौरान करवाए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर समिति की रहेगी नजर


रानीवाड़ा।
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियों में प्रर्याप्त मोनटरिंग के अभाव में हो रहे गपले व अनियमितताओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय योजना की प्रभावि मोनिटरिंग को लेकर योजना मिशन के निदेशक ने जिला स्तरीय मोनिटरिंग समिति यानि डीएलवीएमसी का गठन करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी कार्यों की समीक्षा एवं उनके क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार समिति का गठन कर सांसद को अध्यक्ष, विधायक रतन देवासी, रामलाल मेघवाल, भगराज चौधरी, पुराराम चौधरी व जीवाराम चौधरी को सदस्य, जिला प्रमुख जसवंत कवंर, जिला मजिस्ट्रेट केवलकुमार गुप्ता सभी पंचायत समितियों के प्रधान, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है। समिति सचिव के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्य करेंगे। समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में रखी गई है। इस समिति के द्वारा अंतर विभागीय समन्वय, सामुदायिक निगरानी प्रणाली, प्रबंधन सूचना तंत्र सहित अन्य कार्यों की समीक्षा व विजीलेंस की जाएगी। साथ ही यह समिति केंद्र एवं राज्य द्वारा कोष के जारी होने व उसके सदुपयोग एवं शैष खर्च न हो पाई राशि का पुनरीक्षण करना भी है। दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना भी इस समिति के अधिकार क्षेत्र में आएगा।

साधारण सभा बैठक 30 को


रानीवाड़ा।
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक ३० सितम्बर को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान राधादेवी देवासी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच सहित उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

निर्माण को लेकर बैठक, दिया ज्ञापन

रानीवाडा!
राज्य सरकार की ओर से रानीवाड़ा तहसील के आलड़ी गांव में देवनारायण योजना के तहत आवंटित आवासीय विद्यालय की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर देवासी-गुर्जर समाज की बैठक शुक्रवार को हुई। शहर के देवासी छात्रावास में हुई इस बैठक के दौरान आवासीय विद्यालय की भूमि को लेकर विरोध कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया। साथ ही भूमि पर जल्द से जल्द विद्यालय निर्माण शुरू कराने के संबंध में निर्णय किया गया। बैठक को युवा नेता गोपाल देवासी, जितेंद्र कसाना, गणेश देवासी, अर्जुन देवासी, गणेशाराम देवासी, पूनम सिंह गुर्जर व चौथ सिंह गुर्जर समेत विशेष पिछड़ा वर्ग के कई लोगों ने संबोधित किया। इसके बाद सभी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।