Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday, 18 December 2009

नलकूप व पाइपलाइन का लोकार्पण किया

रानीवाड़ा
कस्बे के समीप करड़ा गोलिया में नवीन नलकुप का लोकार्पण गुरुवार को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह के विशिष्ठ अतिथि उपखण्ड अधिकारी केैलाश चन्द्र शर्मा थे। इस अवसर पर विधायक देवासी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की पानी के लिए किसी को प्यासा नहीं रहना पड़े इसके लिए सरकार सबसे पहले पानी के कार्यों को प्राथमिकता को लेकर जगह-जगह नलकूप खुदवाकर पानी की समस्या से निजात दिलवाने का प्रयास कर रही है। विधालयों में अध्यापकों की कमी पर उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास यही है कि हर स्कूल में आवश्यकतानुसाार शिक्षक हों। इस अवसर पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुभाष यादव, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, सहायक अभियंता जेठााराम वर्मा कनिष्टï अभियंता टीपी सिंह ,सुखराम, माधाराम देवासी, बिजलाराम देवासी, गणेश एडवोकट, विरमाराम ,मसराराम राणा, लालाराम सियाक सेडीया, फरसाराम, हीराराम देवासी कोड़का ,रतनाराम, मालाराम समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने सांैपा ज्ञापन

नलकूप लोकापर्ण कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने विधायक देवासी को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने लोगों से बात कर समाधान का भरोसा दिया।

बांटे इंदिरा आवास के चैक

इस मौके उन्होंने पंचायत दांतवाड़ा की ओर से स्वीकृत १५ इंदिरा आवास योजना के चैक महिलाओं को बांटे। इस अवसर पर विधायक ने इन महिलाओं को आवास बनाने की बात कही। वही विधायक देवासी ने नरेगा योजनांतर्गत पिछले वित्तिय वर्ष में १०० दिन पूर्ण करने वाली एकल महिलाओं को अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार योजना के तहत घागरा ओढऩी प्रदान की। दांतवाड़ा पहुंचने पर महिलाओं व बालिकाओं ने समैया कर स्वागत किया।

सामुदायिक सभा भवन का उद्घाटन

इसी प्रकार विधायक रतन देवासी ने दांतवाड़ा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक सभा भवन का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक देवासी ने कहा कि मेरा प्रयास गांवों के विकास का रहेगा तथा शिक्षा, पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देकर हरसभंव उन्हे समान्तर बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा। वहीं उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर एक ट्यूबवैल खुदवाने का भरोसा दिलवाया। इस अवसर पर विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, एसडीएम कैलाशचन्द्र शर्मा, सरपंच बाबुराम राणा, मदन देवासी, लाखाराम, उदाराम, मंगलाराम राणा, ओखाराम, निम्बाराम, सोवलाराम समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।

Thursday, 17 December 2009

घाघरा-ओढऩी वितरण आज

रानीवाड़ा पंचायत समिति के सभा भवन में गुरूवार को नरेगा योजना के तहत १०० दिन पूरा करने वाले रानीवाड़ा कल्लां ग्राम पंचायत के महिला श्रमिकों को घाघरी-ओढऩी का वितरण किया जाएगा। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्रामसेवकों की पाक्षिक बैठक में विधायक रतन देवासी के हाथों अमृतादेवी योजना के तहत १०० दिन पूरा करने वाली एकल महिलाओं को घाघरा-ओढऩी प्रदान की जाएगी।

देवासी करेंगे उद्घाटन

रानीवाड़ा विधायक रतनदेवासी गुरूवार को कई जगह नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन कर लोकार्पित करेंगे। विकास अधिकारी ने बताया कि सवेरे ११ बजे दांतवाड़ा में सार्वजनिक सभाभवन का उद्घाटन करके ग्राम पंचायत भवन में अमृतादेवी योजना के तहत १०० दिन पूरा करने वाली महिला श्रमिकों को घाघरा-ओरणी का ड्रेस प्रदान करेगी। बाद में दोपहर ३ बजे जाखड़ी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन व पीएचसी में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण कर घाघरा- ओढऩी का वितरण करेंगे। शाम ४ बजे जोडवास में आंगनवाड़ी भवन व हाट बाजार का उद्घाटन करके आम सभा को संबोधित करेंगे। जोडवास में भी घाघरा-ओढऩी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Wednesday, 16 December 2009

किसान संघ की बैठक संपन्न

रानीवाड़ा
भारतीय किसान संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक कस्बे के आपेश्वर महादेव मंदिर में विभाग महामंत्री सोमाराम चौधरी की देख-रेख में हुई। बैठक में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से पुनगर्ठन कर चेणीदान चारण को उपशाखा के अध्यक्ष पद पर चुना गया। महामंत्री के रूप में मालमसिंह पूरण को बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष को शीघ्र ही कार्यकारिणी के गठन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अकाल के दौरान किसानों को फसली बीमा दिलाने के लिए चर्चा की गई तथा इस कार्य को लेकर आंदोलन शुरू करने की रूप रेखा बनाई गई। किसानों ने विद्युत कृषि कनेक्शन से मीटर प्रणाली के तहत फ्लेट रेट से तीन गुना ज्यादा बिल आने पर चिंता व्यक्त कर मीटर प्रणाली का विरोध करने का निर्णय लिया गया

Tuesday, 15 December 2009

महिलाओं को सशक्त बनाने का कदम : चौधरी

रानीवाड़ा
पंचायत समिति मुख्यालय पर साक्षरता विभाग द्वारा व्यावसायिक शिविरों में तैयार सामग्री की प्रदर्शनी व स्टॉल का शुभारंभ रविवार शाम को मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काटकर किया। चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। समारोह के अध्यक्ष विधायक रतन देवासी ने कहा कि क्षेत्र में महिलाएं आखरज्ञान लेने के साथ साथ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें तथा स्वयं छोटी छोटी बचत कर योजना का लाभ उठावें। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने कहा कि अब महिलाओं को साक्षर होकर पंचायती राज को मजबूत बनाने के लिए आगे आना होगा। भीनमाल के पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह ने महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजनों को सार्थक प्रयास बताया। जिला कलेक्टर के.के. गुप्ता ने प्रदर्शनी व स्टॉल की जानकारी ली। साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज एवं साक्षरता सहायक चमनाराम देवासी ने साक्षारता विभाग के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सांचौर पूर्वप्रधान सुखराम विश्नोई, भीनमाल नगर पालिकाध्यक्ष हीरालाल बोहरा, उप कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, सांचौर पंचायत समिति प्रशासक सतीश प्रकाश कट्टा, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी, पंचायत समिति सदस्य जीवाराम, आसुराम, पूनमाराम, पीराराम, परसराम ढाका, गणेश एडवोकेट, ईश्वर मेहता, पारसमल जीनगर, उपप्रधान प्रेमाराम चौधरी, अंबालाल चितारा, सरपंच तगाराम, कृष्ण कुमार रोड़ा, डॉ. आलाराम चौहान, सहायक अभियंता अमृतलाल वर्मा, जलदाय आरएम यादव, जेठाराम वर्मा, रमेश शर्मा, वरधाराम परमार, नारणाराम, ग्राम सेवक भाणाराम बोहरा, प्रेरक पुरूषोत्तम, नव साक्षरता मंजु, गीता व अल्का समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।