Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।
Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

Saturday, 24 September 2011

पंचायत समिति रानीवाड़ा सम्मानित

रानीवाड़ा
जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले की रानीवाड़ा पंचायत समिति, सीएचसी हाडेचा व ग्राम पंचायत नून, जोड़वाड़ा, पाथेड़ी, काबा, जोड़वास, डूंगरी व जेरण को राज्य सरकार ने अलग-अलग प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के तहत नकद राशि व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। रानीवाड़ा पंचायत समिति की प्रधान राधादेवी देवासी ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में परिवार कल्याण को लेकर सर्वाधिक नशबंदी करवाने के जिले में रानीवाड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर राज्य सरकार ने पंचायत समिति रानीवाड़ा को चार लाख रूपए की राशि व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया है। उक्त राशि का उपयोग वित्तिय वर्ष 2011-12 में जनसंख्या स्थायित्व से संबंधित कार्य करने में व्यय किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं पर समिति की रहेगी नजर


रानीवाड़ा।
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियों में प्रर्याप्त मोनटरिंग के अभाव में हो रहे गपले व अनियमितताओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय योजना की प्रभावि मोनिटरिंग को लेकर योजना मिशन के निदेशक ने जिला स्तरीय मोनिटरिंग समिति यानि डीएलवीएमसी का गठन करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी कार्यों की समीक्षा एवं उनके क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार समिति का गठन कर सांसद को अध्यक्ष, विधायक रतन देवासी, रामलाल मेघवाल, भगराज चौधरी, पुराराम चौधरी व जीवाराम चौधरी को सदस्य, जिला प्रमुख जसवंत कवंर, जिला मजिस्ट्रेट केवलकुमार गुप्ता सभी पंचायत समितियों के प्रधान, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है। समिति सचिव के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्य करेंगे। समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में रखी गई है। इस समिति के द्वारा अंतर विभागीय समन्वय, सामुदायिक निगरानी प्रणाली, प्रबंधन सूचना तंत्र सहित अन्य कार्यों की समीक्षा व विजीलेंस की जाएगी। साथ ही यह समिति केंद्र एवं राज्य द्वारा कोष के जारी होने व उसके सदुपयोग एवं शैष खर्च न हो पाई राशि का पुनरीक्षण करना भी है। दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना भी इस समिति के अधिकार क्षेत्र में आएगा।

Wednesday, 14 September 2011

चिकित्सक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध


रानीवाड़ा !जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति सभा भवन में शिक्षक किशनाराम विश्रोई द्वारा मंच पर पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के विरोध में चिकित्सक संघ व कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे। चिकित्सक संघ के संयोजक डॉ. मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक घंटे के कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं पूरे दिन काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध जताकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे। वहीं राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने शिक्षक के विरूद्ध पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले का विरोध कर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Saturday, 23 April 2011

पीएचसी की कमान अब बीडीओ को


रानीवाड़ा।
क्षेत्र में अब स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशासनिक व वित्तिय प्रबंधन विकासअधिकारी के हाथों में रहेगा। ऐसे निर्देश राज्य सरकार ने जारी किए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अब किसी भी काम के लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी की सहमति लेनी होगी। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर गठित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की कमान सम्बंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के हाथ में होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह आदेश प्रभावी नही होंगे।
राज्य सरकार ने इस सम्बंध में जारी आदेश में कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाएं पंचायतराज विभाग को स्थानान्तरित कर दी गई है। इसे देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर विकास अधिकारी को अध्यक्ष, सरपंच उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। पूर्व में सोसायटी अध्यक्ष ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी था। ऐसे सरकारी फरमान से दोनों विभागों में असंतोष पनपने के आसार दिखाई देने लगे है।
अनावश्यक होगा विलंब:- अब विभागीय कार्य में छोटे-मोटे खर्च की स्वीकृति के लिए चिकित्साधिकारी को पंचायत समिति जाना होगा। इससे कार्य में अनावश्यक विलंब होगा। हर कार्य के लिए विकास अधिकारी का इंतजार करना होगा। वहीं राशि का व्यय भी आसान नहीं होगा। समिति में अभी ६ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जो कि २५ से ३० किमी दूर है। दैनिक कार्यो के लिए पंचायत समिति कार्यालय में आना उनके लिए सिरदर्द जैसा होगा। सेवाएं भी प्रभावित होने के आसार है।
निर्देश की पालना:- हमने निर्देश की पालना करते हुए राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी का गठन करने के निर्देश सभी पीएचसी प्रभारियों को भेज दिए है। इनमें विकास अधिकारी को अध्यक्ष व सरपंच को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा।  पहले बीसीएमओ अध्यक्ष होते थे। उपाध्यक्ष पद नया सृजित हुआ है।
-डॉ.आत्माराम चौहान, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रानीवाड़ा

Friday, 17 September 2010

एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

रानीवाड़ा ! उपखंड अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ ने बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुले रखे कचरादान को ढककर रखने और बेड साफ रखने के सीएचसी इंचार्ज डा. वासुदेव लोढ़ा को निर्देश दिए। जनाना वार्ड का निरीक्षण करने पर शौचालय में गंदगी व सफाई व्यवस्था नहीं होने पर ब्लॉक सीएमओ डा. आत्माराम चौहान ने नाराजगी जताई। इस प्रकार करीब दो साल से बंद पड़े जेनरेटर पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कंपनी से सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में कई जगहों पर छत टपकने पर उन्होंने चिंता जताई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मरीजों से भी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल जवाब किए। इस अवसर पर एनआरएचएम के प्रबंध मैनेजर प्रदीपकुमार सहित संस्था के कई जने उपस्थित थे।

Wednesday, 8 September 2010

बच्चों में वायरल

रानीवाड़ा& क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद मौसमी बिमारियां देखने को मिल रही है। अब बच्चों में वायरल ब्रोंकाइटिस रोग फैल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में वायरल ब्रोंकाइटिस और बुखार के आने वाले बच्चों की संख्या प्रतिदिन करीब सौ तक पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब है। कस्बे की सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण बच्चों को उपचार के लिए गुजरात के डीसा सहित अन्य शहरों में ले जा रहे हंै। चिकित्सक इसकी वजह मौसमी बदलाव को मान रहे है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आत्माराम चौहान ने बताया कि वायरल बुखार और ब्रोंकाइटिस से पीडित बच्चों की संख्या बढ़ी है। जिसके बाद आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Wednesday, 25 August 2010

मेल नर्स लगाने की मांग

रानीवाड़ा!
निकटवर्ती धानोल के लोगों ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर गांव में मौसमी बीमारियों को देखते हुए मेल नर्स लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सात हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायत में वर्तमान में सिर्फ एएनएम कार्यरत है। मजबूरन मरीजों को इलाज के लिए गुजरात की ओर जाना पड़ता है। गांव में मेल नर्स होने पर सभी बीमारियों का इलाज यहीं पर हो सकेगा।

Wednesday, 18 August 2010

गांवों में मलेरिया की आशंका

रानीवाड़ा
कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हुई भारी बारिश के कारण अब क्षेत्र में मलेरिया फैलने की आशंका बढ़ गई है। क्षेत्र में जब-जब भी भारी बारिश हुई है, तब-तब मलेरिया ने अपने पांव पसारे हैं। इस वर्ष भी क्षेत्र के सभी गांवों में भारी बारिश होने से जगह-जगह पानी जमा पड़ा है। कस्बे में मिस्त्री कॉलोनी में सर्वाधिक दूषित पानी का भराव हुआ है। इसके अलावा सरकारी अस्पताल, सांचौर रोड़, मेघवालों का वास, भील कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, आखरिया क्षेत्र एवं कस्बे के आसपास स्थित कई बड़े तालाबों, खड़ीनों व खेतों में लम्बे चौड़े भू-भाग में पानी भरा हुआ पड़ा है। ऐसे में इन जगहों पर मलेरिया के मच्छर पनपने की प्रबल आशंका है।

संवेदनशील क्षेत्र

मलेरिया को लेकर यदि गत वर्षो की स्थिति पर नजर डालें तो क्षेत्र के ऐसे कई गांव हैं, जिसके आसपास क्षेत्र मे लम्बे चौड़े भू-भाग पर पानी का भराव स्थल है। उन गांवों में सर्वाधिक मलेरिया के रोगी पाए गए हैं। सूरजवाड़ा, रोड़ा, डूंगरी, कैर, धूलिया ग्राम पंचायतों के गांवों मे मलेरिया का सर्वाधिक प्रकोप देखने को मिला था। ये क्षेत्र मलेरिया के लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माने जाते हंै, लेकिन इन गांवों में कहीं पर भी मलेरिया के बचाव नियंत्रण को लेकर अब तक कोई पहल चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू नहीं की गई है। रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव करने, पानी भराव स्थल में टेमोफोस व अन्य कीट नाशक दवाईयां डालकर मलेरिया को फैलने से रोकने के उपाय करने की मांग की है। इस बीच ब्लॉक सीएमओ डॉ.चौहान ने बताया कि डीडीटी का छिड़काव पर्याप्त मात्रा में करवा दिया गया है।

Saturday, 7 August 2010

पॉलिथीन को लेकर चेताया

रानीवाड़ा
राज्य सरकार द्वारा केरीबैग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आम जनता में इन आदेशों की पालना को लेकर गुरूवार को नायब तहसीलदार गोपालसिंह राजपुरोहित, पटवारी रतनाराम देवासी, ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, पंचायत प्रसार अधिकारी नारणाराम मेघवाल ने पूरे कस्बे दौरा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की समझाईश की।

डीडीटी के छिडकाव की मांग

रानीवाड़ा. 
क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका के चलते प्रधान राधादेवी देवासी ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव कराने का निवेदन किया है। देवासी ने बताया कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों व गड्डों में पानी के जमा होने के चलते काफी तादाद में मच्छर पैदा हो गए हैं। जिससे क्षेत्र में मलेरिया रोग फैलने की संभावना है। ब्लॉक सीएमओं डॉ. एआर चौहान के अनुसार डीडीटी का छिड़काव हाई रिस्क क्षेत्रों में करवाया जा चुका है और कहीं से भी इस बीमारी की जानकारी मिलने पर डीडीटी का छिडकाव करवाया जाएगा।

वैद्य तिवारी एपीओ

रानीवाड़ा! सीएचसी में कार्यरत वैद्य लोकेश तिवारी को एपीओ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें एपीओ करने के आदेश दिए है। ब्लॉक सीएमओ डॉ. एआर चौहान ने बताया कि अगामी आदेश तक तिवारी को जालोर मुख्यालय में ड्यूटी करने के आदेश जारी किए है। गौरतलब, यह है कि तीन दिन पूर्व सीएचसी में रात को ड्यूटी के दौरान उन पर लापरवाही बरतने और महिला का प्रसव नहीं करने देने की शिकायत है।

Sunday, 1 August 2010

अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रसव

रानीवाड़ा!(1.08.2010)
कस्बे की सीएचसी पर शुक्रवार रात को एक वैद्य द्वारा एक महिला के प्रसव में आनाकानी के बाद विधायक और सीएमएचओ के हस्तक्षेप से प्रसव हो पाया। इस बीच लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद वैद्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे कस्बे की सीएचसी में गायत्रीदेवी हरिजन को दर्द होने पर उसकी सासू भंवरीदेवी प्रसव के लिए लेकर आई। इस बीच सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात वैद्य लोकेश तिवारी ने उसका परीक्षण किया। ज्यादा दर्द होने पर भंवरीदेवी ने वैद्य से एएनएम अन्नमॉ को बुलाने का निवेदन किया। इस बीच वैद्य ने आनाकानी की और वहां मौजूद एएनएम व सूचना पाकर आए ब्लॉक सीएमओ डॉ. आत्माराम चौहान को भी प्रसव कक्ष में घुसने नहीं दिया। इसके बाद विधायक रतनदेवासी और सीएमएचओ किशनसिंह राठौड़ को सूचना दी गई। इनके हस्तक्षेप के बाद महिला का प्रसव करवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई शिवाराम मेघवाल व हेड कांस्टेबल जाकिर अली भी सीएचसी पहुंचे। 

मुझे सीएचसी इंचार्ज ने ड्यूटी पर लगाया था, जिसका मैं निर्वहन कर रहा था। कुछ लोग मेरे प्रति द्वेषता रखते हैं और मुझे यहां से हटाना चाहते हैं।

लोकेश तिवारी, वैद्य

शुक्रवार रात की यह घटना गंभीर प्रवृत्ति की है। प्रसव कराने का काम एलोपैथिक चिकित्सक का होता है, न कि वैद्य का। इसमें लिप्त चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सूचित कर दिया गया है।

- रतन देवासी, 
स्थानीय विधायक, रानीवाड़ा

मेरी पुत्रवधू तीन घंटे तक दर्द से तड़पती रही। बार-बार निवेदन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

- भंवरीदेवी, पीडि़ता 

विभाग के नियमानुसार वैद्य को सीएचसी में रात्रिकालीन ड्यूटी पर नहीं लगाया जा सकता है। घटना की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. किशनसिंह राठौड़, सीएमएचओ, जालोर

मैं ब्लॉक सीएमओ हूं, लेकिन वैद्य ने मुझे भी प्रसव कक्ष में नहीं आने दिया। बाद में पुलिस के सहयोग से हम लोगों ने इलाज किया।

- डॉ. आत्माराम चौहान, ब्लॉक सीएमओ, रानीवाड़ा

Saturday, 17 July 2010

परिवार नियोजन शिविर आयोजित

रानीवाड़ा!(17.07.2010) कस्बे की सीएचसी में शुक्रवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक सीएमओ डॉ. आत्माराम चौहान ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में सर्जन डॉ. प्रेमराज परमार ने ९५ महिलाओ एवं २ पुरूषों की नसबंदी की गई। विश्व जनसंख्या सप्ताह के तहत अभी तक ब्लॉक में ११० नसबंदी के ऑपरेशन किए गए है। शिविर में लक्ष्मीचंद, नरपतराम और महावीरसिंह सहित कई जनों ने सहयोग दिया।

Thursday, 15 July 2010

दी जाएगी आयरन की गोली

रानीवाड़ा ! राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति की समस्त सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को आयरन की गोली का वितरण किया जाएगा। राउमावि के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी किशनलाल कोली ने बताया कि यूनिसेफ के सौजन्य से 10 से 19 वर्ष की बालिकाओं को आयरन की गोली वितरित करने के दिशा निर्देश का फोल्डर दिया गया है। उसी के अनुसार गोली का सेवन करना आवश्यक है। फोल्डर राउमावि रानीवाड़ा में उपलब्ध है एवं गोली संबंधित गांव की एएनएम के पास उपलब्ध करवाई गई है।

Monday, 5 July 2010

निरोगधाम का हुआ उद्घाटन

रानीवाड़ा ! मालवाड़ा में रविवार को निरोगधाम का उद्घाटन एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नियमित जीवन जीने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है। कस्बे के दानदाताओं के सौजन्य से शुरू हुए निरोगधाम से मानव सेवा का प्रतिफल मिल सकेगा। इस अवसर पर डॉ. जी.सी. डागा, प्रागाराम पुरोहित, शांतिलाल जैन, डॉ. मनोज सक्सेना, डॉ. जीवराज शाह, मुकेश खंडेलवाल सहित कई जने उपस्थित थे।

Friday, 28 May 2010

बैठक एक को



रानीवाड़ा! समस्याओं के समाधान को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों की बैठक १ जून को कस्बे के हठीला हनुमान मंदिर में होगी। नर्सिंग एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कांतिलाल जीनगर ने बताया कि सही समय पर वेतन नहीं मिलने, ९, १८ व २७ का वेतनमान लंबित होने, एरियर व डीए को लेकर हो रही समस्याओं पर चर्चा होगी।

Sunday, 9 May 2010

वात्सल्य धाम का अवलोकन किया

रानीवाड़ा. श्रीआत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम का शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सीबी एन मोरिस बाबू ने निरीक्षण किया। धाम के संचालक प्रागाराम पुरोहित ने बताया कि उन्होंने संस्था के द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में अध्ययनरत बालकों से शिक्षा व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व उनका मंछाराम परिहार ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र शर्मा, निरीक्षक दिनेशकुमार, छोटुभाई मिस्त्री और रमेश पुरोहित सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।

Thursday, 6 May 2010

चौपाल आज

रानीवाड़ा ! राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत पर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन गुरूवार को मालवाड़ा में किया जाएगा। ग्रामसेवक मांगाराम देवासी ने बताया कि शाम 7 बजे चौपाल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ आवश्यक रूप से भाग लेंगे। चौपाल में दर्ज होने वाली समस्याओं का निस्तारण उपखंड कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक में किया जाएगा। उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि 13 मई को करड़ा, 20 मई को कागमाला व 27 मई को दहीपुर में भी इन चौपालों का आयोजन किया जाएगा।

Thursday, 22 April 2010

पेयजल आपूर्ति को लेकर माहौल गर्माया

रानीवाड़ा।
नवगठित पंचायत समिति की साधारण सभा की पहली बैठक विधायक रतन देवासी की देखरेख व प्रधान श्रीमती राधादेवी देवासी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सदस्यों ने पेयजल, सड़क, नरेगा जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए। इस दौरान माहौल भी गर्मा गया। विधायक देवासी ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाने के लिए पीएचईडी के एईएन की जोरदार खिंचाई की। सरपंचों ने पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान हेतु टेंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विधायक को अवगत कराया। इस बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा, उपप्रमुख मूलाराम राणा, तहसीलदार खेताराम सारण भी मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने गत बैठक की कार्रवाई को लेकर किया।

विधायक ने बताया - रतन देवासी ने कहा कि कस्बे के सौंदर्यकरण को लेकर डीजाईन का कार्य पूरा हो चुका है। तीन चौराहै का निर्माण प्रथम चरण में होगा। समिति परिसर में शोपिंग कॉम्पलेक्श की डिजाईन का कार्य प्रगति पर है। परिसर में ही भव्य दरवाजा व सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। उक्त निर्माण कार्य प्रसिद्ध आर्किटेक्ट के दिशा निर्देशन में नई आकर्षक डिजाईन में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या प्राकृतिक है। जिसके समाधान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है। कन्टेजेन्सी प्लॉन में ज्यादा से ज्यादा राशि आंवटित की गई है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी टंैंकर की व्यवस्था शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या अधिकतर गांवों में एवजी लाईनमेन के कारण पैदा हुई है। उनकों हटाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। देवासी ने कहा कि पानी का दुरूपयोग रोकने के लिए फ्लाईंग की टीम गठित की गई है। जिसमें एसडीएम, एईएन, सरपंच व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। वणधर में ऑपनवेल स्वीकृत हो चुका है, शीघ्र ही कार्य शुरू होगा। जीएलआर में जलापूर्ति सूचारू रूप से करवाने के लिए अवैध कनेक्शन कटवाने के लिए शीघ्र ही अभियान शुरू किया जाएगा। नर्मदा से पेयजल लाने के लिए हमने मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन किया है, आशा है कि उक्त योजना शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगी। देवासी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू विद्युत आपूर्ति अब दोपहर 12 से 6 व शाम ६ से सुबह ६ बजे तक की जाएगी। प्रधानमंत्री मद से वंचित ढाणियों व गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस सत्र में सात राउप्रावि को क्रमोन्नत किया गया है। साथ ही मालवाड़ा में विज्ञान संकाय व रानीवाड़ा कस्बे की बालिका विद्यालय में वाणिज्य संकाय शुरू किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पौशाक वितरण व अग्रिशमन यंत्र की खरीद में पारदर्शिता नही होने से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अवैध प्रेक्टिस कर गरीब मरीजों को सीएचसी तक नही पहुंचने के मसले को गंभीरता से लेकर एसडीएम को जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला व बालविकास विभाग के द्वारा 19 आंगनवाड़ी केंद्र व 14 मिनी आगंनवाड़ी केंद्र स्वीकृ त करवाए है, जिनमें कार्यकर्ताओं की भर्ति अतिशीघ्र की जाएगी। देवासी ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में विकास वाटिका के रूप में सुंदर बगीचा बनाया जाएगा। साथ ही प्रधान के लिए नया भवन व सभा भवन में सभी सदस्यों के लिए माईक की व्यवस्था शीघ्र ही करवाई जा रही है। समिति की नीजि आय बढाने के लिए शौपिंग कॉम्पलेक्श बनाया जा रहा है।

बाद में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि फोटो पहचान पत्र का अभियान शुरू किया गया है। विभिन्न पंचायत मुख्यालय पर तय तिथि पर फोटो पहचान पत्र से वंचित लोग इसका लाभ ले सकते है। पंचायत मुख्यालयों पर राजीवगांधी ई केंद्र के भवन अगस्त से पूर्व निर्वित करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा एसएसएफसी के द्वारा सभी पंचायतों को जनसंख्या अनुपात में राशि जारी की गई है। उक्त राशि को सरपंच पेयजल योजनाओं में ही खर्च कर सकते है। सरपंच चाहे तो उक्त राशि से हैडपंप, पाईप लाईन, हैडपंप पर मोटर लगाने जैसे कार्य कर सकते हैं। उन्हानें कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जोकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकर के द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

पेयजल का मुद्दा गरमाया - जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामनिवास यादव ने पेयजल की समस्या व समाधान को लेकर ग्राम पंचायत वार विस्तार से जानकारी सदन को अवगत करवाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 11 ट्युबवेल व 34 हैडपंप तैयार करवाए गए है, जो सुचारू रूप से चल रहे है। इस दौरान पेयजल की समस्या को लेकर रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी ने कस्बे के बाईपास पर ऑवर हैडटंैक, बडग़ांव रोड़ की भील बस्ती में पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी। जालेराकलां के डेलीगेट वागाराम ने तावीदर में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। रानीवाड़ा खुर्द सरपंच करमीराम ने सांईजी की बैरी के जीएलआर में लंबे समय से जलापूर्ति नही होने की बात कही। गांग सरपंच भूराराम ने गांग में एवजी लाईनमैन की शिकायत बताई। उन्होंने हिरपुरा, चिमनगढ लाईन पर अवैध कनेक्शन को हटाने की गुहार लगाई। कोटड़ा सरपंच सहीराम विश्रोई ने मौखातरा में एवजी लाईन मैन लगाने की शिकायत की। करवाड़ा डेलीगेट छगनाराम ने ढाणियों में पेयजल संकट के बारे में सदन को जानकारी दी। जाखड़ी सरपंच शांतादेवी दर्जी ने रेबारियों की ढाणी व चारणवास में पेयजल समस्या के बारे में कहा। जोडवास डेलीगेट पूरणसिंह देवड़ा ने नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के लिए शीघ्र योजना स्वीकृत करवाने को लेकर सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेने की बात कही। धानोल सरपंच भीखाराम ने आठ स्कूलों में पेयजल संकट होने की बात कही। मालवाड़ा डेलीगेट दिवाली काबा ने मालवाड़ा कस्बे में ऑवर हैंड टैंक स्वीकृत करवाने की मांग रखी। आखराड़ में रेलवे स्टेशन के पास भीलों की ढाणी हैंडपंप खुदवाने की गुहार लगाई।

विद्युत पर छिडी बहस - विद्युत विभाग के कनिष्ठ सौरभसिंह ने विभाग के द्वारा चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष २०५ सामान्य श्रेणी के कनेक्शन, १८ एससी, ५७० कुटीर ज्योति व 4 जलदाय विभाग के नए कनेक्शन दिए गए है। मारूवाड़ा, सेवाड़ा व रानीवाड़ा खुर्द में 33केवी स्टेशन की प्रक्रिया चल रही है। बडग़ांव में 132 केवी स्टेशन 2 महिने में शुरू होने की संभावना है। धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ रात्री को ही घरेलू विद्युत आपूर्ति दी जा रही है, जिससे दिन को गर्मी के मौसम में लोगों को परेशान होना पड रहा है। धानोल सरपंच भीखाराम चौधरी ने जायद की फसल में पर्याप्त मात्रा में कृषि विद्युत आपूर्ति कराने का निवेदन किया। रानीवाड़ा सरपंच गोदाराम देवासी ने बीपीएल कनेक्शन के लिए नई फाईलें जमा कराने का मुद्दा उठाया, उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा नही ली जा रही है।
पीडब्ल्यूडी एईएन अमृतलाल वर्मा ने नरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कस्बे के राउमावि खेल मैदान में 25 लाख रूपयें की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा। कृषि विभाग के कन्हैयालाल विश्रोई सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। एसएसए के बीआरसीएफ तेजाराम ने विभाग की गतिविधियां, कम्प्यूटर शिक्षा, पौशाक वितरण, अग्रिशमन यंत्र, शौचालय निर्माण व छात्रवृतियों के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओं संतोष शर्मा ने सुपरवाईजर की कमी की बात कही।

ऐतिहासिक बैठक - पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित आज की बैठक
को ऐतिहासिक माना गया है। यह बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की गई। विधायक देवासी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को भारी कसरत करनी पडी। उन्होंने हर विभाग के अधिकारी को ग्राम पंचायत वार समस्या के समाधान को लेकर सवाल-जवाब किए। जलदाय विभाग पर चर्चा लगभग तीन घंटे तक चली। बैठक में महिला सदस्य घुंघट धारण किए चुपचाप बैठी रही।

सरपंच अंदर, प्रतिनिधि बाहर - बैठक में ऐसा पहली बार देखा गया कि इसमें किसी भी महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को प्रवेश नही दिया गया, सभी प्रतिनिधि सभा भवन के बाहर खडे रहे। कुछ ने विरोध भी जताया, परंतु सभाध्यक्ष ने उनकों प्रवेश नही दिया।

Tuesday, 20 April 2010

विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

रानीवाड़ा! विधायक रतन देवासी ने प्रधान के साथ सोमवार शाम को कस्बे की सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिकित्साकर्मियों के बारे में सवाल जवाब भी पूछे। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. वासुदेव लोढ़ा से उन्होंने उपस्थिति रजिस्ट्रर व अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।

इसके बाद देवासी ने वार्ड, बीपीएल औषधि कॉउंटर, ब्लॉक सीएमओ कार्यालय का भी अवलोकन कर चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए। साथ ही अविलंब एक्स-रे मशीन को शुरू करवाने व वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विधायक के साथ हरजीराम देवासी, मंछाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, पताराम मेघवाल, लक्ष्मीचंद, पुरेश पटेल, रमेश नापित सहित कई लोग साथ थे।