रानीवाड़ा
पंचायत समिति मुख्यालय पर साक्षरता विभाग द्वारा व्यावसायिक शिविरों में तैयार सामग्री की प्रदर्शनी व स्टॉल का शुभारंभ रविवार शाम को मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काटकर किया। चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। समारोह के अध्यक्ष विधायक रतन देवासी ने कहा कि क्षेत्र में महिलाएं आखरज्ञान लेने के साथ साथ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें तथा स्वयं छोटी छोटी बचत कर योजना का लाभ उठावें। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने कहा कि अब महिलाओं को साक्षर होकर पंचायती राज को मजबूत बनाने के लिए आगे आना होगा। भीनमाल के पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह ने महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजनों को सार्थक प्रयास बताया। जिला कलेक्टर के.के. गुप्ता ने प्रदर्शनी व स्टॉल की जानकारी ली। साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज एवं साक्षरता सहायक चमनाराम देवासी ने साक्षारता विभाग के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सांचौर पूर्वप्रधान सुखराम विश्नोई, भीनमाल नगर पालिकाध्यक्ष हीरालाल बोहरा, उप कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, सांचौर पंचायत समिति प्रशासक सतीश प्रकाश कट्टा, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी, पंचायत समिति सदस्य जीवाराम, आसुराम, पूनमाराम, पीराराम, परसराम ढाका, गणेश एडवोकेट, ईश्वर मेहता, पारसमल जीनगर, उपप्रधान प्रेमाराम चौधरी, अंबालाल चितारा, सरपंच तगाराम, कृष्ण कुमार रोड़ा, डॉ. आलाराम चौहान, सहायक अभियंता अमृतलाल वर्मा, जलदाय आरएम यादव, जेठाराम वर्मा, रमेश शर्मा, वरधाराम परमार, नारणाराम, ग्राम सेवक भाणाराम बोहरा, प्रेरक पुरूषोत्तम, नव साक्षरता मंजु, गीता व अल्का समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment