रानीवाड़ा।
बढ़ते तापमान के साथ चली लू व धूल भरी धुंध ने सुणतर क्षेत्र के लोगो को बेहाल कर दिया। दिन में आग बरसाती हवाओं के कारण लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। रविवार को मौसम का कड़ा रूख बरकरार रहा। सुबह नौ बजे से चिलचिलाती धूप का अहसास शुरू हो गया था। इसके बाद तेज हवा के साथ आंधी और लू का ऐसा दौर चला कि जनजीवन को झकझोर दिया। आग बरसाती लू के चलते पंखे और कूलर जवाब देने लग गए। दोपहर में बाजार में कफर््यू जैसी स्थिति बन गई। चारा व पानी की कमी पर भूख के शिकार आवारा पशुओं की हालत सबसे अधिक खराब है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई शीतल छाया व पानी की तलाश में भटकता नजर आता। देर रात बाद चलने वाली ठण्डी हवाओं पर आमजन राहत की सांस लेता है।
अलसुबह तेज गर्मी का दौर शुरू हुआ जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहा। दोपहर में कोलतार की सड़के आग उगलने लगी। तेज गर्मी व लू के प्रकोप के चलते गलियों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। वाहन चालक लू से बचने के लिए कपड़े से मुंह ढके रहे। इधर अस्पताल में भी गर्मी व लू के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। उल्टी दस्त के मरीजों को लेकर चिकित्सकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.आर. चौहान ने सलाह दी है कि गर्मी में भूखे पेट नहीं रहें। पानी की मात्रा की शरीर में कमी नहीं होने दें। धूप से बचाव के उपाय करें। उल्टी दस्त होते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment