रानीवाड़ा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब सभी विद्यालयों में एसडीएमसी के स्थान पर एसएमसी का गठन होगा। बीआरसीएफ तोलाराम राणा ने बताया कि सरकारी निर्देशों के तहत संस्था प्रधान 27 जुलाई से पूर्व एसएमसी का गठन कर नोडल अधिकारी के माध्यम से एसएसए कार्यालय में संकलित करवाना आवश्यक है। एसएमसी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर अभिभावकों का मनोनयन किया जाएगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जालेरा कलां में भी एसएमसी का पुर्न गठन करने के लिए गोरखाराम सुथार को अधिकृत किया गया है। एसएसए के आरपी भंवरसिंह राव ने समस्त सीआरसीएफ को निर्देशित कर समस्त सरकारी विद्यालयों में एसएमसी का गठन कर निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment