Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday, 22 August 2010

ग्रामसेवकों के समर्थन में आए सरपंच

रानीवाड़ा. 
पंचायत समिति के तहत समस्त ग्रामसेवकों के सामूहिक उपार्जित अवकाश पर चले जाने व नरेगा कार्यों का बहिष्कार करने के निर्णय में सरपंच संघ ने भी सहमति जताई है। राजस्थान सरपंच संघ उपशाखा रानीवाड़ा के अध्यक्ष गणेशाराम देवासी ने बताया कि ग्रामसेवकों की मांगों को जब तक राज्य सरकार नहीं मान लेती तब तक सरपंच भी उनके साथ पंचायतीराज कार्यों का बहिष्कार करेंगे। उपाध्यक्ष बलवंत पुरोहित व झमका कंवर ने भी सरकार की हठधर्मिता की आलोचना कर अतिशीघ्र ग्रामसेवकों की मांगों को मानने की बात कही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 25 अगस्त से पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना शुरू किया जाएगा। इधर, पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवकों के सामूहिक उपार्जित अवकाश पर चले जाने से पंचायतों में सभी कार्य ठप हो गए है। लोगों को रोजाना के कार्य करवाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सरपंचों ने भी ग्रामसेवकों की मांगों में सहमति जता देने से समस्याएं बढ़ती जा रही है।

No comments: