रानीवाड़ा.
क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका के चलते प्रधान राधादेवी देवासी ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव कराने का निवेदन किया है। देवासी ने बताया कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों व गड्डों में पानी के जमा होने के चलते काफी तादाद में मच्छर पैदा हो गए हैं। जिससे क्षेत्र में मलेरिया रोग फैलने की संभावना है। ब्लॉक सीएमओं डॉ. एआर चौहान के अनुसार डीडीटी का छिड़काव हाई रिस्क क्षेत्रों में करवाया जा चुका है और कहीं से भी इस बीमारी की जानकारी मिलने पर डीडीटी का छिडकाव करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment