Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday, 8 August 2010

अध्यापकों की कमी

रानीवाड़ा।
निकटवर्ती मेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति रामकंवर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर रामावि मेड़ा में स्टाफ की कमी की ओर ध्यान आकृषित किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेड़ा के सरकारी विद्यालयों के क्रमोंन्नत कर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया है, परंतु स्टाफ की व्यवस्था नही होने से विद्यार्थिओं का अध्ययन चोपट हो रहा है। इस विद्यालय में मात्र दो शिक्षक कार्यरत है। नोडल केंद्र होने के कारण सूचनाओं के संकलन का कार्य भी इन अध्यापकों के ऊपर होने के कारण अध्ययन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंंने स्टाफ लगाने को लेकर विधायक रतन देवासी को भी पत्र प्रेषित किया है।

No comments: